Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कांग्रेस में टिकट के बदले बनाने पड़ते हैं शारीरिक संबंध? – Sabguru News
Home Delhi कांग्रेस में टिकट के बदले बनाने पड़ते हैं शारीरिक संबंध?

कांग्रेस में टिकट के बदले बनाने पड़ते हैं शारीरिक संबंध?

0
कांग्रेस में टिकट के बदले बनाने पड़ते हैं शारीरिक संबंध?
ex congress leader cherian philip accused party leaders for taking sexual favours from women in return of ticket
ex congress leader cherian philip accused party leaders for taking sexual favours from women in return of ticket
ex congress leader cherian philip accused party leaders for taking sexual favours from women in return of ticket

नई दिल्ली। कांग्रेस के एक पूर्व नेता चेरियन फिलिप ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव में टिकट पाने के लिए महिलाओं को शारीरिक संबंध बनाने पड़ते हैं। कभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के करीब कहे जाने वाले फिलिप ने ये आरोप फेसबुक पोस्ट के जरिए जरिए लगाए हैं।

savv
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कुछ दिन पहले केरल के त्रिस्सुर में स्थानीय निकाय चुनाव में टिकट न दिए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन का हवाला देते हुए फिलिप ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के मंच के पीछे से समर्थन देने वाली महिलाओं को चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने टिकट दे दिया।

महिला कांग्रेस आहत, कोर्ट में जाने की धमकी

फिलीप के इस बयान के बाद कांग्रेस में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। केरल कांग्रेस अध्यक्ष वीएम सुधीरन ने कहा कि यह बयान महिलाओं के खिलाफ हँ। वहीं राज्य महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बिंदू कृष्णा ने कहा कि फिलीप ने महिला कार्यर्ताओं का अपमान किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह अपने बयान पर माफी मांगते तो वह कोर्ट का रुख करेगी।

ex congress leader cherian philip accused party leaders for taking sexual favours from women in return of ticket
ex congress leader cherian philip accused party leaders for taking sexual favours from women in return of ticket

दूंगा सबूत, हर बात का होगा खुलासा

इस बारे में फिलिप ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उन्होंने किसी तरह से महिला विरोधी बयान नहीं दिया है। मैने उन नेताओं की पोल खोलने की कोशिश की है जो महिलाओं का अपमान करते हैं। मेरा बयान उन लोगों के खिलाफ है जो महिला नेताओं का उत्पीडन करते हैं। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर कहा कि अब तक मैने किसी भी तरह से महिला विरोधी बयान नहीं दिया है, लेकिन अगर मुझे मजबूर किया गया तो नामों के साथ घटनाओं को उजागर करूंगा।