अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित एकता रैली को संबोधित करने के दौरान पूर्व भाजपा विधायक देशराज सिंह को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद वह वहीं गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सोमवार शाम को जिले के गांधी पार्क में प्रशासन द्वारा सरदार पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही थी।
शाम साढ़े चार बजे के करीब पूर्व भाजपा विधायक देशराज सिंह यादव का भाषण हुआ। भाषण खत्म होने के बाद जैसे ही यादव ने भारत माता की जय का जयकारा लगाया वे अचानक नीचे गिर गए।
वहां मौजूद लोग तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यादव का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम अमरोद में मंगलवार दोपहर 12 बजे किया गया।
https://www.sabguru.com/digvijay-singh-seeks-judicial-inquiry-simi-member-encounter/