Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ex mla kishore samrite attacked in chhattisgarh
Home Chhattisgarh मप्र के पूर्व विधायक किशोर समरिते पर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला

मप्र के पूर्व विधायक किशोर समरिते पर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला

0
मप्र के पूर्व विधायक किशोर समरिते पर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला
ex mla kishore samrite attacked in chhattisgarh
ex mla kishore samrite attacked in chhattisgarh
ex mla kishore samrite attacked in chhattisgarh

बिलासपुर। बिलासपुर के रतनपुर से देवी महामाया के दर्शन कर लौट रहे मध्यप्रदेश के लांजी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोर समरिते के वाहन पर शुक्रवार तडक़े अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पूर्व विधायक पर हुए हमले में नक्सलियों का हाथ है।

खबर मिली है कि पूर्व विधायक किशोर समरिते बिलासपुर जिले के रतनपुर से लांजी लौट रहे थे। जब वे सडक़ मार्ग होते हुए सीतापाला चौकी के अंतर्गत पडऩे वाले कांद्रीघाट पहुंचे थे तभी रास्ते में करीब 20 हमलावरों ने उनके वाहन को रोकने की कोशिश की।

जब वे नहीं रूके तो हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में उनके सुरक्षाकर्मी ने भी फायरिंग की। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना के बाद पूर्व विधायक किशोर समरिते सुबह करीब 4 बजे बहेला थाना पहुंचे। जहां उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत दी। शिकायत के बाद बहेला पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। बहेला थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत की गई है। जिसकी जांच की जा रही है।

पूर्व विधायक किशोर समरिते ने बताया कि उन पर हमला माओवादियों ने किया था। उन्होंने कहा कि हमले में शामिल नक्सलियों की संख्या करीब 20 थे। जिसमें महिला व पुरूष दोनों शामिल थे।