Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ex mla shyam lodha slams raje govt for cows death, hold a rally in sirohi
Home Breaking बीजेपी सरकार पर बरसे लोढा, गायों की मौत पर उठाए सवाल

बीजेपी सरकार पर बरसे लोढा, गायों की मौत पर उठाए सवाल

0
बीजेपी सरकार पर बरसे लोढा, गायों की मौत पर उठाए सवाल
ex mla shyam lodha slams raje govt overr cows death, hold a rally in sirohi
sirohi news
ex mla shyam lodha slams raje govt overr cows death, hold a rally in sirohi

सिरोही। पूर्व विधायक संयम लोढा ने सवाल किया कि आरएसएस बताए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे गायों के हित में कब काम शुरू करेगी। वसुन्धरा ने गायों को राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा स्थायी अनुदान बंद कर दिया है जिससे राज्य की निजी क्षेत्र की गौशालाए आर्थिक दबाव में है।

सरकारी गौशालाए भाजपा सरकार की उदासीनता एवं आपराधिक लापरवाही से बुचड खाने में बदल गई है। लोढा यहां नगर परिषद के बाहर कांग्रेस के गाय बचाओं पैदल मार्च के समापन पर आहुत सभा को सम्बोधित कर रहे थे।

लोढा ने कहा कि पंडित नेहरू ने इस बात को समझा था कि गाय हमारे जीवन की धुरी है, हमारी संस्कृति है, जीवन पद्धति का हिस्सा है, करूणा का स्त्रोत है। उन्होंने ही 1962 में गौरक्षा का पहला कानून बनाया।

गोचर के रूप में करोडों बीघा भूमि आरक्षित कर गायों को हमारे जीवन का हिस्सा बनाया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में पहला गोसेवा निदेशालय खोला और बिना अकाल के भी अनुदान वर्ष 2013-14 में गौशालाओं को 145 करोड दिया।

लोढा ने कहा कि वसुन्धरा ने हम आम जनता पर सम्पत्ति रजिस्ट्री में आधा प्रतिशत गोसेवा सेस टैक्स लगाया लेकिन गायों पर खर्च नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी गौशालाओ में हर रोज सैकडों गौवंश मर रहा है।

ex mla shyam lodha slams raje govt overr cows death, hold a rally in sirohi
ex mla shyam lodha slams raje govt overr cows death, hold a rally in sirohi

पूर्व विधायक ने जिले के भाजपाईयों व प्रशासनिक अमले पर हमला बोलते हुए कहा कि आज गोचर व ओरण की करीबन 50 हजार बीघा भूमि जिले में अतिक्रमण के भेट चढ गई है। सिरोही के आसपास नगर परिषद की मिलीभगत से गोचर भूमि विलुप्त हो गई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह अपने कार्यालय के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की भूमि कौडियो के भाव लेना चाहती है उसका कडा विरोध करते हैं। अगर उन्हें लेनी ही है तो आम नीलामी से ले अन्यथा अदालतों के दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को चेताया कि वो इस लूट के गुनाह में भागीदार न बने।

लोढा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब यूपीए सरकार थी तब पाकिस्तान एवं कश्मीर पर रोज सरकार के खिलाफ कमजोर होने का आरोप मढ़ते थे और अब वे खुद देश के प्रधानमंत्री है तो पिछले डेढ माह से कश्मीर क्यों सुलग रहा है।

उन्होंने कहाकि मोदी बिन बुलाए क्यों पाकिस्तान केक खाने पहुंच जाते हैं। लोढ़ा ने मोदी के 56 इंच के सीने पर भी तंज कसा। उन्होंने केन्द्र सरकार को विदेश नीति के मामले में पूरी तरह विफल करार दिया।

लोढा ने कहा कि जिले में जिस तरह पुलिस प्रशासन भाजपाईयों के एजेण्ट की तरह काम कर रहा है उसमें परिवर्तन ले आए अन्यथा कांग्रेस उनकी कारगुजारियों के विरूद्ध आन्दोलन से परहेज नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि जिस तरह सिरोही के ब्रह्मपुरी में एक जर्जर दीवार ढहने से एक होनहार युवक की दबने से मृत्यु हो गई और उसमें कुम्हार समाज के लोगों ने परिषद के विरूद्ध मामला दर्ज करवाने की रिपोर्ट दी, उसमें कार्यवाही करने के बजाय परिवादियों को धमकाया गया।

उन्होंने पुलिस को सलाह दी कि जिले में घटित लूट, हत्या, डकैती एवं चोरी की घटनाओं को खोलने में रूचि दिखाए न की कमजोर व शांतिपूर्ण तरीके से फरियाद करने वालों को धमकाने में। उन्होंने रविवार रात्रि को अणगौर के पास सुरदास महाराज के आश्रम में हुई लूट व हत्या का शीघ्र खुलासा करने की भी मांग की।

सभा को प्रदेश कांग्रेस सचिव करणसिंह उचियारडा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने जिस तरह जनभावनाओं के साथ खेल कर सत्ता प्राप्त की है उसी तरह उन्हें गौरक्षा तथा कश्मीर की समस्या समाधान पर काम करना चाहिए।

चुनाव के दौरान 15 लाख नौकरियों का वादा किया गया था, खुद मुख्यमंत्री ने ही स्वीकारा है कि यह वादा अभी पूरा नहीं हो पाया है, यह बेरेाजगारो के साथ धोखा है। उचियारडा ने कहा कि भाजपा के राज में देश व प्रदेश में हर वर्ग के साथ अत्याचार बढे हैं। कही दलितो पर हमले हो रहे हैं तो कही गौरक्षा के नाम गोरखधंधे चल रहे हैं।

प्रधानमंत्री ऐसी घटनाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने की बजाय एक नेता की तरह भाषण दे रहे हैं। कह रहे हैं कि कार्यवाही होनी चाहिए जबकि वे खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाबेन गरासिया ने कहा कि प्रदेश में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। विपक्ष एवं जनता तो परेशान हैं ही भाजपा विधायक भी जनसमस्याओं के निराकरण नहीं होने से दुखी हैं। शिवगंज प्रधान एवं ब्लाॅक अध्यक्ष जीवाराम आर्य एवं प्रदेश कांग्रेस सदस्य संध्या चैधरी ने भी सभा में अपने विचार रखे।

ex mla shyam lodha slams raje govt overr cows death, hold a rally in sirohi
ex mla shyam lodha slams raje govt overr cows death, hold a rally in sirohi

पैदल मार्च शहर के मुख्य मार्गो से गुजरा

प्रदेश कांग्रेस द्वारा घोषित गौवंश बचाओ तथा गौशालाओं को अनुदान देने की मांग को लेकर सुबह करीब 11:15 बजे पैदल मार्च राजमाता धर्मशाला से शुरू ​हुआ। शाहजी की बाडी, बस स्टेण्ड रोड, मस्जिद मार्ग, जेल रोड, अंहिसा सर्कल, पैलेस रोड, सदर बाजार, सरजावाव दरवाजा होकर नगर परिषद कार्यालय के बाहर पहुंचा जहां पर सभा में परिवर्तित हो गया। मार्च के दौरान कार्यकर्ता राज्य की वसुन्धरा, प्रधानमंत्री मोदी, गोपालन मंत्री, ओटाराम देवासी, भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

पैदल मार्च में उमडे कार्यकर्ता एवं आमजन

कांग्रेस के पैदल मार्च में जिलेभर से कांग्रेस के नेताओं एवं जनप्रतिनिधियो की अगुवाई में हजारों की संख्या में पंच, सरपंच, पंचायत समिति, जिला परिषद, ब्लाॅक व जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ आमजन ने भी शिरकत की, सभी ने गायों को बचाने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सदस्य हिम्मत सुथार, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पिण्डवाडा राकेश रावल, माउण्ट आबू के हडमतसिंह देवडा, आबूरोड के गणेश बंजारा, प्रदेश सचिव राजेन्द्रसिंह सांखला, इन्द्रसिंह देवडा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुभाष चैधरी, जोगाराम मेघवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मारूफ हुसैन, जिला सचिव मुख्तियार खान उर्फ बाबूखान, विनोद देवडा, पिंकी रावल, जितेन्द्र ऐरन, जितेन्द्र सिंघी, गोपीलाल मेघवाल, तलसाराम, हरिओम दत्ता, गलबाराम मीणा, आबू पूर्व यू.आई.टी. अध्यक्ष हरीश चैधरी, बाबुलाल पुरोहित नानरवाडा, शकुर भाटी, कुलदीपसिंह देवडा, नगर पालिका में प्रतिपक्ष नेता ईश्वरसिंह डाबी, शिवगंज के अब्बास अली, पिण्डवाडा के संजय गर्ग, आबूरोड की नरगिश कायमखानी, आबूपर्वत के नारायणसिंह भाटी, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, पूर्व प्रधान नीतिराजसिंह देवडा, अचलाराम माली, मोतीराम केाली, मोतीसिंह देवडा, कांति परिहार, शिवशंकर शर्मा, इंटक मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष इन्दरसिंह देवडा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कुशल देवडा, राजेन्द्रसिंह जाखोडा, मोटाराम देवासी, जिला सेवादल मुख्य संघठक हमीद कुरैशी, सिराज मैमन, युवा कांग्रेसी मुजफ्फर बेग, अजरूदीन मेमन, साजिद अली, गरासिया समाज के जिलाध्यक्ष नीबाराम गरासिया, महावीरसिंह, गौरव अग्रवाल, सहित कई कार्यकर्ता एवं आमजन साथ थे।

-कांगे्रस के काले कारनामों पर बोलें पूर्व विधायक संयम लोढा:खत्री

सिरोही । भाजपा स्वयं अपने आप में संयमित एवं राश्ट्रीयहित में काम करने वाली पार्टी है । कांगे्रस अपने 60 साल के कार्यकाल के काले कारनामों को जनता के सामने रखे ।
जिला भाजपा मीडिया प्रवक्ता रोहित खत्री में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 70 सालों बाद में कांगे्रस को गायों एवं गौषालाओं की याद आई । पूर्व विधायक लोढा अपने 10 साल के कार्यकाल में एक बार भी गौलाषाआंे की सुद नही ली वे अब सस्ती लोकप्रियता हासिल करने हेतु स्तरीयहीन एवं अमयार्दित भाशाओं वाले स्लोगन लिखवाकर रैलियां निकाल रहे है लोढा इतने ही जनता के प्रति सजग होते तो कांगे्रस के कुषासन की नकारात्मक उपलब्धियों एवं घोटाले-भ्रश्टाचार को माननीय न्यायालयों में लेजाकर आमजन को राहत दिलाते ।
भाजपा जिला प्रवक्ता खत्री ने बताया कि प्रदेष में गायों का लेकर जो खबरें आयी है उसको लेकर प्रदेष की भाजपा सरकार द्वारा गम्भीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही की है । देष में पहली बार देषीय गौ-वंष के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गोपालन विभाग का गठन कर राजस्थान देष का पहला राज्य बना । जिसमें गौषाला अधिनियम 1960 के अन्तर्गत 283 नवीन गौषालाओं का पंजीयन है प्रदेष में वध से बचाये गौवंष का भरण-पोशण हेतु अब तक 178.64 लाख रूपये की सहायता राषि दी गई है, पंजीकृत गौषालाओं को स्वावलम्बी बनाये जाने हेतु 374 प्रषिक्षण षिविरों का आयोजन किया गया । गौषाला प्रबन्धकों/प्रगतिषील गोपालकों का उत्कृश्ट गौषालाओं में एक्सपोजन विजिट तथा 31 उत्कृश्ट गौषालाओं को पुरस्कार एवं प्रषस्ति पत्र मिले है ।
सिरोही की अर्बुदा गौषाला में किसी प्रकार की अव्यवस्था नही हो रही है जिला प्रषासन एवं गौषाला समिति के सदस्यों द्वारा पूरी सजगता से देखरेख की जा रही है । दिनांक 27.07.16 को गौषाला समिति के सदस्यों द्वार गोपालन राज्यमंत्री ओटारामजी देवासी को उनके स्थानीय कार्यालय में गौषाला की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया था जिस पर राज्यमंत्री देवासी द्वारा प्रषासन को गौषाला के सम्बंध में आवष्यक निर्देष दिये गये । गोपालन राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक ओटाराम देवासी द्वारा विधायक मद 10 लाख राषि से टीनषेड का निर्माण करचाया गया है ।
लोढा को चाहिये कि राॅबर्ट वाड्रा का सोलर लैण्ड घोटाला, पूर्व मंत्री पुत्र व पायलेट का 109 एम्बूलेंस घोटाला, गहलोत पूर्व महापरिवार का नागोर में करोडों रूपये का खनन घोटाला, ट्राइटन होटल में माॅरिषष से फर्जी कम्पनी द्वारा षेयर खरीद घोटाला, जलमहल लीज जयपुर घोटाला, फलौदी में फर्जी तरीके से भूमि खरीद घोटाला, कालीसिंघ बांध परियोजना घोटाला, कल्पतरू के माध्यम से राजस्थान वेयरहाउसिंग कोर्पोरेषन घोटाला, यूडीएच पूर्व मंत्री षांति धारीवाल का नया जयपुर घोटाला, जिन्दल षॅा खान आवंटन घोटाला, गहलोत खानदान को जोधपुर विष्वविधालय में भाई-भतिजों को फर्जी नियुक्ति घोटाला, कांगे्रस पूर्व उद्योग मंत्री का भीलवाडा डालडा मिल विक्रय घोटाला, कांगे्रस पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रमोद जैन भाया का बैंक गारंटी घोटाला, गणपति कन्ट्रक्षन को एकल पट्टा जारी करने का घोटाला, नरेगा में हरित क्रान्ति के नाम पर घोटाला, पूर्व मंत्री बाबुलाल नागर के घोटाले, कांगे्रस पूर्व जनसम्पर्क मंत्री का विज्ञापन घोटाला, कांगे्रस पूर्व मंत्री का 104 बीघा भूमि घोटाला, कांगे्रस पूर्व मंत्री जाटव का अवैधानिक खनन घोटाला, कांगे्रस पूर्व वन मंत्री जाट का चांदी घोटाला, भीलवाडा डेयरी चैयरमेन चैधरी का भू-घोटाला, कांगे्रस पूर्व आबकारी मंत्री का घोटाला, बीज खरीद घोटाला, पं. जवाहरलाल सोलर उर्जा परियोजना घोटाला एवं कांगे्रस पूर्व वन मंत्री का मानसरोवर भू-आवंटन घोटालों पर पहले आमजनता को जवाब देवे कि इन घोटालों में जनता के धन का कितना दुररूपयोग हुआ है । कांगे्रस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए तथा पूर्व विधायक को भी अपने 10 साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखना चाहिए ।

इधर, कांग्रेस के गाय बचाओ पैदल मार्च आयोजन को लेकर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी ने पे्रस विज्ञाप्ती जारी कर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अब मरणासन्न स्थिति में काग्रेंस को लगता है कि गौमाता की पूछ पकडकर ही मोक्ष प्राप्ति हो सकती है। सगरवंशी ने काग्रेस के 60 साल के इतिहास मे पहली बार गाय बचाओ हेतु सडक पर उतरने वाली पैदल मार्च का स्वागत करते हुए कहा कि देर आये दुरूस्त आये पर अब काग्रेंस गौशाला से पिछे नही हटे और पैदल से अपनी दौड तेज करे तभी उसका भला हो सकता है।
पैदल मार्च कार्यक्रम में पूर्व विधायक के बोलने के मेटेरीयल हेतु गौशाला पहुचने पर सगरवंशी ने कहा कि कागेंस के पूर्व विधायक को 5000 वर्ग फीट वाली अर्बुदा गौशाला पहुचने में 17 साल लग गये जबकी दो बार विधायक भी रह चुके है और अब केवल राजनैतिक रोटिया सेकने हेतु गौशाला पंहुच कर गाय बचाओ की बात कर रहे है लोढाजी जनता को बतावे कि 17 साल में वो कब गौशाला गये और गौमाता के हित की बात कही व उनका सिरोही मे  गौ माता हेतु क्या योगदान रहा।
भाजपा सरकार के कार्यकाल मे ही जय गौमाता जय गोपाल गौ सेवा समिति के आग्रह पर माननीय मंत्री ओटारामजी देवासी एवं सभापति  तारारामजी केे प्रयासो से ही अर्बुदा गौशाला अस्तित्व मे आकर सूचारू हुयी है एवं जन सहयोग नगर परिषद और जिला प्रशासन के संयुुक्त सानिध्य मंे सफलता रूप से कार्यरत है नगर के अनाथ पशुओ को भी शरण मिली है एवं लाखो रूपयो के प्रशासनिक व विधायक मद और जनसहयोग से टिन शेड,चारा,पेयजल  व्यवस्था व अन्य विकाय कार्य करवाये गये है एवं आगे भी चल रहे है। और भाजपा सरकार द्वारा ही गौमाता के संरक्षण हेतु देश के पहले गोपालन मंत्रालय का गठन किया गया है और भाजपा सरकार द्वारा ही रजिस्ट्री पर दो प्रतिशत सैस लेकर गौ संरक्षण व गौशालाओ को मजबुत करने हेतु सरकार प्रतिबध है।
वर्ष 2011 मंे काग्रेंस सरकार/ बोर्ड मे बिना व्यवस्था के अर्बुदा गौशाला मंे दर्जनो गाय मरी थी और दुर दुर तक उनके ककांल के ढेर मिले थे तब पूर्व विधायक का गो प्रेम नही जागा और वो कहा गायब थे जनता को जवाब देवे और बतावे की उन्होने काग्रेस सरकार व काग्रेस पालिका बोर्ड ने गायो हेतु क्या किया था जब तत्कालीन विधायक ओटारामजी देवासी के नेतुत्व मे भाजपा ने गाय बचाओ पर सरकार को घेरा था।