Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कथित रॉ अधिकारी की पाक में गिरफ्तारी के दावों को भारत ने किया खारिज - Sabguru News
Home World Asia News कथित रॉ अधिकारी की पाक में गिरफ्तारी के दावों को भारत ने किया खारिज

कथित रॉ अधिकारी की पाक में गिरफ्तारी के दावों को भारत ने किया खारिज

0
कथित रॉ अधिकारी की पाक में गिरफ्तारी के दावों को भारत ने किया खारिज
ex navy man arrested in pakistan not a RAW agent, says india
ex navy man arrested in pakistan not a RAW agent, says india
ex navy man arrested in pakistan not a RAW agent, says india

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान सरकार के उस दावे का खंडन किया है जिसमें पाक सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय बाह्य सुरक्षा सूचना एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक अधिकारी को बलूचिस्तान से गिरफ्तार करने का दावा किया था।

भारत सरकार ने कहा है कि उस गिरफ्तार व्यक्ति का सरकार से कोई संबंध नहीं है। पाकिस्तान उस सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी को रॉ अधिकारी बता रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उस अधिकारी से सरकार का कोई आधिकारिक संबंध नहीं रहा है।

दरअसल पाकिस्तान के विदेश सचिव ने यह मामला भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले के सामने उठाया था, जिस पर भारत सरकार ने कहा कि वो किसी भी देश के आतंरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहता और इस क्षेत्र में सभी देशों की भलाई के लिए भारत एक स्थिर और शांतिपूर्ण पाकिस्तान चाहता है।

ex navy man arrested in pakistan not a RAW agent, says india
ex navy man arrested in pakistan not a RAW agent, says india

इससे पहले पाकिस्तान सरकार के विदेश सचिव ने इस मामले पर अधिकारी की गतिविधियों पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को शुक्रवार को तलब किया था। जानकारी हो कि एक दिन पहले पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कथित रूप से रॉ अधिकारी को गिरफ्तार करने का दावा किया था।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और रॉ के एक अधिकारी द्वारा पाकिस्तान में अवैध तरीके से प्रवेश करने तथा बलूचिस्तान तथा कराची में विध्वंसक गतिविधियों में अधिकारी की संलिप्तता के मामले में डिमार्श के माध्यम से अपना विरोध और गहन चिंता व्यक्त की।

वहीं बलूचिस्तान के गृहमंत्री मीर सरफराज बुगती ने गुरूवार गिरफ्तार हुए अधिकारी की पहचान कुल यादव भूषण के तौर पर करते हुए कहा है कि वह भारतीय नौसेना में कमांडर स्तर के अधिकारी थे और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में काम कर रहे थे। बुगती ने दावा किया कि भूषण बलूचिस्तान में जातीय हिंसा फैला रहे आतंकवादियों और अलगाववादियों के साथ संपर्क में थे।