Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Ex servicemen Ramkishan Grewal's suicide case handed over to crime branch
Home Delhi क्राइम ब्रांच करेगी पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल खुदकुशी मामले की जांच

क्राइम ब्रांच करेगी पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल खुदकुशी मामले की जांच

0
क्राइम ब्रांच करेगी पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल खुदकुशी मामले की जांच
Ex servicemen Ramkishan Grewal's suicide case handed over to crime branch
Ex servicemen Ramkishan Grewal's suicide case handed over to crime branch
Ex servicemen Ramkishan Grewal’s suicide case handed over to crime branch

नई दिल्ली। पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की खुदकुशी मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने इसकी जांच क्राइम ब्रांच से करवाने का फैसला लिया है।

वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर सुसाइड करने वाले पूर्व फौजी सूबेदार रामकिशन ग्रेवाल को ऐसा करने के लिए उकसाए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस वजह से सरकार इस मामले की जाँच क्राइम ब्रांच से करवा रही है।

गौरतलब है कि मृत सैनिक अपने कुछ साथियों के साथ बीते सोमवार से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। परिवार के लोगों का कहना है कि रामकिशन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने जा रहे थे और उसी दौरान रास्ते में उन्होंने जहर खा लिया।

इस बीच, विदेश राज्य मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह ने रामकिशन की मौत को दुखद बताया है। साथ ही, एक फेसबुक पोस्ट में राहुल गांधी और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश में लाश की राजनीति कुछ गिद्धों को रास आ रही है।