नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष मोदी मोदी एक नई संस्था के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अधिकार जमाने के लिए फिर से क्रिकेट की दुनिया में वापसी को तैयार हैं। मोदी ने दावा किया है कि उनकी योजना दुनिया भर में क्रिकेट का भविष्य है।
मोदी ने कहा कि मैंने जिस संस्था की योजना तैयार की है वह काफी विस्तृत योजना है, ऐसा नहीं है कि आनन फानन में यह योजना तैयार हुई है। इसे तैयार करने में वर्षों का समय लगा है।
मोदी ने कहा कि उनकी नयी संस्था ओलंपिक अभियान से मान्यता प्राप्त होगी और टेस्ट तथा टी20 प्रतियोगिताओं का संचालन करेगी जबकि एकदिवसीय प्रारूप को खत्म कर दिया जाएगा।
मोदी ने ‘ऑस्ट्रेलियन ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन’ से कहा कि हम एक अन्य क्रिकेट प्रणाली की बात कर रहे हैं। इसका खाका तैयार है, इस पर मेरा ठप्पा लगा है। उन्होंने कहा कि मैं इसमें जुड़ा हुआ हूं। मैं पहली बार यह कह रहा हूं, मैं इस खाके को तैयार करने में शामिल रहा हूं।
हमें मौजूदा संगठन का सामना करना पड़ सकता है, कोई सदस्य नहीं। इसके लिए कुछ अरब डॉलर की जरूरत पड़ेगी, मुझे नहीं लगता कि काम शुरू करने के लिए इसे हासिल करना कोई समस्या है।
मोदी ने कहा कि उनके खाके में प्रतियोगिताओं का कैलेंडर भी शामिल है जो टेस्ट और टी20 मैचों में आईसीसी के कार्यक्रम का प्रतिस्पर्धी होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट और टी20 को शामिल किया गया है। इसमें वनडे पर बिलकुल भी विचार नहीं किया गया।
मुझे लगता है कि आज के युग में यह बिलकुल बेकार है। मुझे लगता है कि सिर्फ टी20 और टेस्ट मैच खेले जाने चाहिए। मोदी ने कहा कि आईसीसी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की मान्यता हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं इसका प्रस्ताव रुख रहा हूं। आईसीसी कभी इससे सहमत नहीं होगा, नहीं का मतलब कभी नहीं। यह ऐसी योजना है जिसे अगर एक दिन मैंने कभी लागू किया तो यह खेल में दोबारा इतिहास लिखेगा।
मोदी ने कहा कि आईपीएल की जिस तरह मार्केटिंग की गई उसने खेल में दोबारा इतिहास लिखा। मुझे लगता है कि यह एक बार दोबारा इतिहास लिखेगा।