सबगुरु न्यूज-ब्यावर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को आबकारी विभाग ब्यावर में पदस्थापित आबकारी निरीक्षक श्रीमती पूजा यादव को चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी के महानिरीक्षक दिनेश एम.एन. ने बताया कि परिवादी राजेश जायसवाल ब्यावर मे अपने रिश्तेदार की चार शराब की दुकानों का
संचालन करते हैं। उन्होंने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई कि आबकारी विभाग द्वारा दुकानों के लोकेशन की अप्रूवल की रिपोर्ट विभाग के निरीक्षक द्वारा बनायी जाती है। चारों दुकानों की अप्रूवल रिपोर्ट बनाने की एवज में आबकारी निरीक्षक श्रीमती पूजा यादव एवं उसके ड्राईवर नरेन्द्रसिंह दस हजार रुपये प्रति दुकान के हिसाब से चालीस हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।
ब्यूरो टीम भीलवाड़ा ने 2 अप्रेल को शिकायत का सत्यापन किया। आबकारी निरीक्षक ने परिवादी से रिश्वत राशि अपने ड्राईवर नरेन्द्र
सिंह को देने को कहा। ब्यूरो टीम भीलवाड़ा द्वारा टेप का आयोजन कर आबकारी विभाग ब्यावर में पदस्थापित आबकारी निरीक्षक श्रीमती पूजा यादव उसके ड्राईवर नरेन्द्रसिंह, चाय की दुकान वाला गोपाल सिंह एवं उसके एक साथी सुरेशसिंह को 40,000
रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
ज्ञातव्य हैं कि अनुबंध पर कार्यरत ड्राईवर नरेन्द्र सिंह परिहार ने रिश्वत राशि लेकर चाय की दुकान वाले गोपालसिंह को दे दी, गोपाल सिंह ने यह राशि सुरेश सिंह को दे दी। ब्यूरो टीम भीलवाड़ा द्वारा चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।