अमेठी। अमेठी जिले में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई है।
गुरूवार को मुंशी गेस्ट हाऊस के बाहर कांग्रेस के पूर्व नेता और उसके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुये खुद के निष्कासन का विरोध किया।
मुंशीगंज थाना प्रभारी सीपी जैसल ने बताया कि कांग्रेस कमेटी में पहले राजेश पाण्डेय एक बड़े नेता हुआ करते थे और उन्हें कांग्रेस पार्टी ने निकाल दिया था। जब से वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिये कई बार कोशिश किए।
गुरुवार सुबह जहां अमेठी सांसद राहुल गांधी जनता दरबार लगाया था, वहां इन्होंने अपने समर्थकों के साथ घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक वहां से हटा दिया।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की है और वे कांग्रेस के भीतर अपने विरोधी नेता की जांच की मांग कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें सड़क जाम करने से रोका है और इस दौरान समर्थकों से पुलिस की धक्का—मुक्की भी हुई।