न्यूयार्क। फेसबुक पर दोस्त बनाना और सामाजिक दायरा बढ़ाना विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छे अंक लाने में मददगार हो सकता है। यह खुलासा 1,600 कॉलेज छात्रों पर उनके फेसबुक व्यवहार के अध्ययन पर किए गए शोध में हुआ है। इस बारे में जर्नल ऑफ एप्लाइड डेवलपमेंट साइकोलॉजी में शोध प्रकाशित हुआ है।
आयोवा स्टेट युनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग में प्रोफेसर रेनॉल जुंको के मुताबिक, यदि छात्र अपने सामाजिक दायरे के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हैं, तो वे श्ौक्षिक संस्थान के प्रति भी प्रतिबद्ध हो सकते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के लिए यह एक जरूरी कारक है।
शोध में छात्रों द्वारा अन्य कार्यो के साथ सोशल नेटवर्किग वेबसाइटों और फेसबुक पर बिताए जाने वाले समय पर गौर किया। शोध में पाया गया कि फेसबुक पर किए जाने वाले कुछ काम जैसे लिंक शेयर करना और दोस्तों की गतिविधियों पर ध्यान देना पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने में मददगार है।
जुंको का हालांकि कहना है कि जल्दबाजी में किसी नतीजे पर पहुंचना बुद्धिमानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ऎसा नहीं है कि फेसबुक पर वक्त गुजारने से ही अच्छे अंक आ जाएंगे, बल्कि यह उन गतिविधियों पर निर्भर करता है, जिसके लिए छात्र फेसबुक पर समय व्यतीत करते हैं।