कोलकाता। फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद प्रेम और उसके बाद शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है।
आरोपी का नाम नीलाद्री प्रधान है। वह पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है। शनिवार सुबह कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने आरोपी को पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से पुलिस को दो मोबाइल और तीन सिम कार्ड बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कोलकाता पुलिस के खुफिया प्रमुख विशाल गर्ग ने बताया कि करीब सात-आठ महीने पहले आरोपी नीलाद्री के साथ फेसबुक पर बेलियाघाटा निवासी एक नाबालिग की दोस्ती हुई थी।
इसके बाद दोनों में अक्सर फेसबुक पर बातें होने लगीं और दोनों में प्यार हो गया। कुछ माह पहले अचानक नीलाद्री ने नाबालिग की कुछ अश्लील तस्वीर उसके फेसबुक पर पोस्ट कर दी और उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाने की स्थिति में सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी दी।
कुछ दिनों तक नाबालिग उसकी धमकी से परेशान थी लेकिन बाद में उसने नीलाद्री के खिलाफ कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई।
घटना की जांच में उतरी पुलिस ने आरोपी को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बरामद सिम की पुलिस जांच कर रही है और उससे पूछताछ भी की जा रही है।
इंदौर : फेसबुक पर दोस्ती तोडऩे से नाराज युवक ने की छात्रा की हत्या
फेसबुक पर लव : फ्रेंड के लिए घर से भाग आई असम की गर्ल
https://www.sabguru.com/indore-youth-booked-posting-obscene-photographs-girl-social-networking-site/