Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंदौर : फेसबुक पर दोस्ती तोडऩे से नाराज युवक ने की छात्रा की हत्या – Sabguru News
Home Breaking इंदौर : फेसबुक पर दोस्ती तोडऩे से नाराज युवक ने की छात्रा की हत्या

इंदौर : फेसबुक पर दोस्ती तोडऩे से नाराज युवक ने की छात्रा की हत्या

0
इंदौर : फेसबुक पर दोस्ती तोडऩे से नाराज युवक ने की छात्रा की हत्या
Facebook friend posing as woman murders teenage girl in indore
Facebook friend posing as woman murders teenage girl in indore
Facebook friend posing as woman murders teenage girl in indore

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में फेसबुक पर हुई दोस्ती का अंजाम मौत पर जाकर खत्म हुआ। एक सनकी युवक ने फेसबुक पर चैटिंग नहींं करने पर लडक़ी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक ने लडक़ी की मां पर भी हमला किया और उसके बाद दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

पुलिस अनुसार इंदौर निवासी 17 वर्षीय छात्रा प्रिया कक्षा 12वीं में पढ़ती थी। गीता नगर में अमित यादव उर्फ अथर्व (24) फेसबुक पर लडक़ी के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर प्रिया से चैटिंग करता था।

जब लडक़ी को यह बात पता चली, तो उसने अमित से पूरी तरह संपर्क तोड़ लिया था। इसके बाद अमित ने कई बार लडक़ी से मिलने की कोशिश की लेकिन उसने साफ तौर से मना कर दिया।

थाना प्रभारी के अमित ने प्रिया को 26 सितंबर को संदेश भेजा कि वह उससे मिलने आ रहा है। वह आज उसके घर पहुंचा और इस बात को लेकर झगडऩे लगा कि उसने उससे फेसबुक पर चैट बंद क्यों कर दी।

कहासुनी के बाद अमित आग-बबूला हो गया और उसने लडक़ी पर चाकू से लगातार वार करने शुरू कर दिए। अमित ने प्रिया पर करीब 12 वार किए, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

बेटी की चीख सुनकर उसकी मां दौड़ कर उसे बचाने आई तो आरोपी ने उसे भी चाकू से घायल कर दिया और दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। युवक का एक अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।

https://www.sabguru.com/jaipur-in-two-met-and-became-relative-lesbian-girl/

https://www.sabguru.com/college-girl-raped-by-classmate-in-indore/

https://www.sabguru.com/minor-girl-allegedly-raped-and-blackmeled-by-touth-in-indore/