बोकारो। दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की दीवानगी आज गांव-गांव तक पहुंच चुकी है। आज के जमाने में बहुत कम ही लोग होंगे, जो इसका इस्तेमाल न करते हों या इससे परिचित न हों।
जाने-अनजाने लोगों से इंटरनेट के जरिये दोस्ती बढ़ाना, कभी-कभी पुराने से पुराने मित्रों को इस पर पाकर हमें प्रसन्नता तो काफी होती है। अपनी बातें, तस्वीरें आदि उन तक पहुंचाना या उनकी देखना भी बड़ा अच्छा लगता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि यही फेसबुक आपकी बनी-बनायी इज्जत आपके दोस्तों तथा हितैषियों के बीच मटियामेट कर सकता है।
इज्जत केवल मटियामेट ही नहीं, बल्कि आपको अनफ्रेंड कर आपके साथ वे फेसबुकिया दोस्ती तक तोड़ सकते हैं। जी हां, इन दिनों ऐसा ही चल रहा है। झारखंड प्रदेश के बोकारो सहित देशभर में और पूरी दुनियां में आजकल इसे लेकर खतरा काफी बढ़ चुका है।
दरअसल, अश्लील लिंक और साजिशकर्ताओं के उत्पादों की बिक्री से संबंधित वेबलिंक क्लिक करने भर से आप इस खतरे के आगोश में समा सकते हैं। बोकारो में पिछले दो-तीन माह में ऐसे कई मामले सामने आये हैं।
यहां के दर्जनों लोगों के फेसबुक खाते हैक कर लिये गये और उनकी तरफ से उनके फेसबुक दोस्तों को टैग करते हुए अश्लील वीडियो और फोटो शेयर कर दिये गये। ऐसा होने से न केवल हैकिंग का शिकार भुक्तभोगी, बल्कि उसके दोस्तों के भी बदनाम हो चुके हैं।
साइबर अपराध मामलो के विशेषज्ञ स्वप्निल किशोर ने बताया कि पूरी दुनिया में अबतक एक लाख से भी अधिक फेसबुक खाते हैक हो चुके हैं। यह आंकड़ा धीरे-धीरे सवा लाख के आसपास पहुंचता जा रहा है। ऐसे में दुनियां के सबसे बड़े इस सोशल नेटवर्किंग साइट का सुरक्षित इस्तेमाल ही हमें हैकरों से बचा सकता है।