नई दिल्ली। उन बाजारों में जहां लोगों को तेज मोबाइल कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, फेसबुक ने गुरुवार को अपने मैसेंजर एप का ‘लाइट’ वर्शन लांच किया, जिसमें भारत भी शामिल है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘मैसेंजर लाइट’ एक हल्का, तेज और सरल वर्शन है, जो धीमे इंटरनेट कनेक्शन में बेसिक मोबाइल फोन पर मैसेंजर एप के कोर फीचर्स मुहैया कराता है।
लेटेस्ट गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
चीन में केएफसी का ‘फिंगर-लिकइन’ स्मार्टफोन लांच
मोटोरोला का ‘मोटो ई4’ और ‘मोटो ई4 प्लस’ भारत में लॉन्च
इस एप का आकार 10 एमबी है। यह मैसेंजर के कुछ आधारभूत फंक्शन जैसे टेक्ट, फोटो, लिंक, इमेजी और स्टिकर आदि भेजने/पाने की सुविधा देता है।
मैसेंजर लाइट को जिन देशों में पहले लांच किया गया था, उनमें वियतनाम, नाइजीरिया, पेरू, तुर्की, जर्मनी, जापान और नीदरलैंड्स शामिल है। एंड्रॉयड पर मैसेंजर एप को करीब 5,00,00,00,000 बार डाउनलोड किया गया है।