लंदन। कहा जा रहा है कि सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक एक ऐसे वीडियो चैट डिवाइस को जारी करने जा रही है, जो यूजर्स का चेहरा पहचानने की क्षमता से लैस होगी।
द इंडिपेंडेंट की गुरुवार की रिपोर्ट में कहा गया कि यह प्रस्तावित डिवाइस अमेजन के ‘इको शो’ के जैसी होगी और इसमें एक कैमरा, टचस्क्रीन और स्पीकर्स होंगे।
लेकिन इस डिवाइस से ग्राहकों के बीच यह डर भी फैल गया है कि सोशल नेटवर्क पर इसका प्रयोग उनकी जासूसी के लिए किया जा सकता है। इसलिए इसमें शक है कि जितने फीचर्स की बातें कही जा रही हैं, जब यह बाजार में आएगा तो उसमें वे सब होंगी भी या नहीं।
इस परियोजना का कोडनेम अलोहा है और फेसबुक इसे 2018 के मई में जारी करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बाजार में किसी अन्य नाम से लांच की जाएगी। यह उपकरण वृद्ध लोगों को अपने परिवारवालों और मित्रों से संवाद कायम करने में मदद करेगा।