सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक कथित रूप से एक अगल एप पर काम कर रहा है जो इसके दो अरब से ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने प्लेटफार्म पर लाइव ग्रुप वीडियो चैट की सेवा मुहैया कराएगा।
द वर्ज में बुधवार देर रात छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यह एप प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ‘लाइफ ऑन एयर्स’ के प्रसिद्ध ग्रुप वीडियो चैट एप ‘हाउसपार्टी’ की नकल कर बनाई जा रही है।
न्यू गैजेटस के बारे में पढने के लिए यहां क्लीक करें
MOTO E4 PLUS SMARTPHONE जल्द होगा लांच जाने इसके फीचर्स
SAMSUNG GALAXY J5 PRO हुआ लांच जाने क्या हैं इसमें खास
8 नए मोबाइल के साथ Spice brand की स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त वापसी
Apple iPhone 8 : ‘टच आईडी’ के बदले होगी चेहरा पहचान प्रणाली
फेसबुक ने अपने नए एप का नाम ‘बोनफायर’ रखा है। हालांकि ‘बोनफायर’ के बारे में विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह पूरी तरह से ‘हाउसपार्टी’ की नकल होगी।
‘हाउसपार्टी’ खासतौर से किशोर/किशोरियों में काफी लोकप्रिय है और साल 2016 के नवंबर तक इसके कुल 12 लाख यूजर्स थे, जो इस पर रोजाना 2 करोड़ मिनट बिताते हैं।
यह एप इस तरीके से काम करता है कि जब यूजर का कोई दोस्त यह एप खोलता है तो वह यूजर को इसका नोटिफिकेशन देता है। इसके बाद यूजर उन्हें वीडियो चैट के लिए आमंत्रित कर सकता है और समूह के कई लोगों को इसमें जोड़ सकता है।