Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फेसबुक की प्रोफाइल फोटो में अब लगाएं वीडियो – Sabguru News
Home Business फेसबुक की प्रोफाइल फोटो में अब लगाएं वीडियो

फेसबुक की प्रोफाइल फोटो में अब लगाएं वीडियो

0
फेसबुक की प्रोफाइल फोटो में अब लगाएं वीडियो
Facebook starts letting you add a 7 second looping video as a profile pic

 

Facebook starts letting you add a 7 second looping video as a profile pic
Facebook starts letting you add a 7 second looping video as a profile pic

न्यूयार्क।  सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले अब अपनी प्रोफाइल की फोटो की जगह पर छोटा वीडियो भी लगा सकेंगे।

कंपनी ने एक ब्लाग में कहा है कि उसने फिलहाल वह ऐसे ही कुछ अन्य बदलावों का परीक्षण कर रही है।

कंपनी ने ब्रिटेन व कैलिफोर्निया में आईफोन का इस्तेमाल करने वाले कुछ उपयोक्ताओं के लिए यह फीचर शुरू किया है।

कंपनी का कहना है कि इन नए फीचर को धीरे धीरे अन्य लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में 12.5 करोड़ से अधिक लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।