Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फेसबुक स्थानीय नेताओं की पोस्ट आपकी न्यूज फीड में दिखाएगी – Sabguru News
Home Business फेसबुक स्थानीय नेताओं की पोस्ट आपकी न्यूज फीड में दिखाएगी

फेसबुक स्थानीय नेताओं की पोस्ट आपकी न्यूज फीड में दिखाएगी

0
फेसबुक स्थानीय नेताओं की पोस्ट आपकी न्यूज फीड में दिखाएगी
Facebook tries slipping more local politics into your news feed
Facebook tries slipping more local politics into your news feed
Facebook tries slipping more local politics into your news feed

सैन फ्रांसिसको। फर्जी खबरों के द्वारा चुनाव प्रभावित करने के आरोपों के बीच सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक एक ऐसे फीचर का परीक्षण कर रहा है तो स्थानीय नेताओं के पोस्ट को आपके न्यूज फीड में दिखाएगी।

रीकोड की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि यह फीचर हफ्ते में एक बार से ज्यादा नहीं दिखेगा और केवल उन्हीं यूजर्स को दिखेगा, जो अपने क्षेत्र के कम से कम एक स्थानीय, प्रांत स्तरीय या संघीय प्रतिनिधि को फॉलो करते हैं।

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम एक नए नागरिक जुड़ाव फीचर पर काम कर रहे हैं जो लोगों को उनके चुने गए प्रतिनिधियों का शीर्ष पोस्ट दिखाता है।

प्रवक्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य लोगों को उनकी सरकार के हर स्तर पर क्या हो रहा है, उसके बारे में जानकारी देना है। हालांकि जो पोस्ट आपको दिखाया जाएगा वह आपके राजनीतिक जुड़ाव के आधार पर तय नहीं होगा।

सोशल नेटवर्किंग साइट केवल उसी पोस्ट को दिखाएगी जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा की गई हो चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का क्यों न हो।

फेसबुक कुछ समय से अपने यूजर्स को राजनीति से जोड़ने की कोशिश कर रही है। इस नए फीचर से ज्यादा से ज्यादा नेताओं को सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा।