सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत एनसीपी व डीइटी की ओर से एक ऑडिट कमेटी का गठन किया गया है। दिव्यांगों को बेहतरीन सुविधाएं देने के उद्देश्य से गठित की गई इस ऑडिट कमेटी की ओर से एमबी चिकित्सालय में बारीकी से निरीक्षण किया गया है।
कमेटी के सदस्यों ने ट्रोमा वार्ड की बिल्डिंग, लिफ्ट, आउटडोर व वार्ड सहित सभी जगहों का नाप भी लिया है। दिव्यांगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर उनको होने वाली परेशानी व समस्याओं को अंकित किया गया। इस विजिट के बाद यह कमेटी अपनी रिपोर्ट सम्बन्धित विभाग को सांैपेगी।
कमेटी एमबी चिकित्सालय के साथ गुलाबबाग, फतहसागर झील की जेटी, नगर निगम परिसर का भी दौरा कर रही है। कमेटी द्वारा स्थानीय स्टाफ से भी दिव्यांगों के लिए आने वाली परेशानियों के बारे में भी फीडबैक लिया जा रहा है। कमेटी में एक्सिस ऑडिटर स्वर्णा राज और सदस्य रवीन्द्र पांडे शामिल हैं।