![अजमेर : पंचर बनवाने पर भुगतान पेटीएम से करने की सुविधा अजमेर : पंचर बनवाने पर भुगतान पेटीएम से करने की सुविधा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/pytamk.jpg.jpg)
![facility to pay with Paytm and debit card](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/pytamk.jpg.jpg)
अजमेर। नोटबंदी के बाद उपजे हालात ने अजमेर के बाजार की भी सूरत बदल कर रख दी है। अब नोटों की जगह डिजिटल करेंसी का ऐसा चलन हो गया है कि बडी खरीदारी के साथ ही छोटे मोटे काम के लिए लेन देन भी पेटीएम के जरिए होने लगा है।
इसी की बानगी शहर में कई जगह देखने को मिल रही है। बजरंगगढ चौराहे पर शीतला माता मंदिर के समीप अशोका टायर सेलिंग कंपनी अपने ग्राहकों को पंचर बनवाने से लेकर नया टायर खरीदने और रिपेयरिंग की सुविधा पेटीएम के जरिए मुहैया कराने लगी है।
प्रोपराइटर अशोक महावर ने बताया कि नोटबंदी के बाद खुल्ले पैसे और छोट नोटों को लेकर मच रही आपाधापी से निजात पाने के लिए पेटीएम एवं अन्य भुगतना एप के जरिए लेन देन शुरुआत करनी पडी। अब ग्राहकों भी इससे आराम हो गया है, दुकानदार भी खुशी है कि पैसे गिनने और छोटे बडे नोटों का झंझट खत्म।
![facility to pay with Paytm and debit card](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/ptyamm.jpg.jpg)
हमारे यहां पंचर बनाने से लेकर आॅटोमोबाइल आइटम की खरीद के लिए ग्राहकों पेटीएम के जरिए भुगतान की सुविधा दी जा रही है। स्वेप मशीन भी लगाई गई है ताकि जो पेटीएम से भुगतान न करना चाहे वह स्वेप मशीन का इस्तेमाल कर सकता है। छोटे ग्राहकों के लिए ये सुविधा आरामदायक साबित हो रही है। बडे ग्राहक डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करने में अधिक रुचि ले रहे हैं।
सिखा भी रहे हैं पेटीएम कैसे यूज करें
महावर ने बताया कि खास बात यह है कि हमारे यहां ऐसे ग्राहकों को जिन्हें पेटीएम का उपयोग करना नहीं आता उन्हें इसका यूज करने का तरीका भी बताया जा रहा है। भुगतान के लिए उपयोग आने वाले एप डाउनलोट करने की सुविधा भी दी जा रही है।
सिलाई मशीन रिपेयरिंग पर भी पेटीएम
इसी तरह केसरगंज में कम सिलाई मशीन रिपेयरिंग पर भी पेटीएम सुविधा प्रदान की जा रही है। दुकानदार कमल कुमार ने बताया कि हमारा काम छोटा है लेकिन लेन देन को लेकर हो रही असुविधा के बाद पेटीएम से भुगतान ने परेशानी खत्म कर दी है। ग्राहक से 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक पेटीएम से सहज रूप में दे देता है।