Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अपने अच्छे कार्य बॉस को बताने में नाकाम रहा : राजीव प्रताप रूडी - Sabguru News
Home Bihar अपने अच्छे कार्य बॉस को बताने में नाकाम रहा : राजीव प्रताप रूडी

अपने अच्छे कार्य बॉस को बताने में नाकाम रहा : राजीव प्रताप रूडी

0
अपने अच्छे कार्य बॉस को बताने में नाकाम रहा : राजीव प्रताप रूडी
Failed to communicate my good work: Rudy after being dropped from modi ministry
Failed to communicate my good work: Rudy after being dropped from modi ministry
Failed to communicate my good work: Rudy after being dropped from modi ministry

पटना। मंत्रिमंडल में हाल में हुए फेरबदल में कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री के पद से हटाए जाने पर राजीव प्रताप रूडी ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ‘बॉस हमेशा सही होते हैं’ और ‘मैं बॉस को अपने अच्छे कार्यो को बताने में नाकाम रहा।

रूडी ने एक समाचार चैनल से कहा कि मैंने अपना पूरा प्रयास किया..यहां तक कि मेरे उत्तराधिकारी को भी नजर आने वाले बदलाव के लिए कुछ समय की जरूरत होगी।

रूडी की जगह पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान को लाया गया है। प्रधान को न सिर्फ कैबिनेट मंत्री के तौर पर पदोन्नति किया गया है बल्कि कौशल विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

रूडी ने कहा कि जब मुझे 2014 में मंत्री बनाया गया तो मुझे एक रोडमैप, संरचना व अधिकारियों को भी खोजना पड़ा..अब यह देश में हर जगह मौजूद हैं। प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार अब यह सभी केंद्र युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

रूडी ने एनडीटीवी से कहा कि यदि बॉस (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) सोचते हैं कि मैं फेल रहा हूं तो मैं अपना सर्टिफिकेट नहीं ले सकता। बॉस हमेशा सही होता है।

बिहार के सारण से सांसद ने कहा कि लेकिन हां, मैं लोगों व अपने बॉस (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को उनके दिशा-निर्देश में कम समय में किए गए कार्यो को बताने में विफल रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किए गए मंत्रिमंडल फेरबदल में रूडी समेत छह मंत्रियों को हटा दिया था।

रूडी ने कहा कि मैं रोजगार का सृजन कैसे करता? मुझसे कहा गया था एक ऐसा कार्यबल (वर्कफोर्स) विकसित करने के लिए जो रोजगार के योग्य हो। इन लोगों को रोजगार दिलाने को कभी भी मेरे दायरे की बात नहीं कहा गया।