फैजाबाद। रामघाट स्थित अति प्राचीन माईबाड़ा की वयोवृद्ध महंत राम जानकी दासी ने सोमवार को माईबाड़ा का अपना उत्तराधिकारी महंत अपनी शिष्या कृष्णा दासी को साधु संत की परंपरानुसार संतों ने कंठी चद्दर आदि भेंटकर व तिलक लगाकर विधि विधान पूर्वक माईबाड़ा का उत्तराधिकारी महंत घोषित किया।
इस दौरान महंत राम जानकीदासी ने कहा कि कृष्णादासी के महंत बनाएं जाने व नेतृत्व के समयकाल में माईबाड़ा नित्य आशातीत विकास की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कृष्णा दासी को अयोध्या के साधु संत की ओर से कंठी चद्दर आदि भेंटकर महंती का दायित्व सौंपे जाने पर हर्ष प्रकट किया।
इस दौरान माईबाड़ा में विशाल भण्डारे का भी अयोजन हुआ। जिसमें अयोध्या के संत तहंत आदि शामिल रहे। उनका नवनियुक्ति महंत कृष्णा दासी की ओर से अंगवस्त्र आदि भेंटकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर जानकीघाट बड़ा स्थान के महंत जनमेजय शरण, महंत नागा राम लखन दास, महंत नरसिंह दास, महंत राम दिनेशाचार्य, महंत राम मिलन दास, महंत कौशल किशोर दास, महंत अवधेश दास, डॉ. श्याम दास, डॉ. राघवेश दास, स्वामी नरसिंह दास जबलपुर, कामता दासी, राम दासी, परमेश्वरी दासी, माण्डवी दासी, नंदिनी दासी एवं रामसनेही दासी आदि उपस्थित रहे।
जबकि तुलसीबाड़ी स्थित तपस्वी आश्रम के महंत कमलाकांत दास महाराज की ओर मंदिर में विशाल वार्षिक भण्डारा आयोजित किया गया। इसमें सूवे के वन राज्यमंत्री पवन पाण्डेय समेत अयोध्या के संत महंत आदि शामिल रहे।