वलसाड। शहर के नाना ताईवाड रोड पर दफ्तर खोलकर एक व्यक्ति के लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों को करीब 50 लाख रुपए से अधिक का चूना लगाया है।
बताया गया है कि उसने तीन माह पहले ही दफ्तर खोला था। ठगी का शिकार हुए लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार संजय शेर बहादुर ने नाना ताईवाड रोड पर स्थित स्टार मॉल में विजन ट्रैवल्स के नाम से ऑफिस खोला था। यहां से उसने लोगों को विदेश भेजने के लिए लाइजनिंग का काम शुरू किया था।
तीन माह में वलसाड समेत खेरगांव, कोसंबा, पारडी और आस-पास के शहरों-गांवों से करीब ६५ से अधिक लोगों ने संपर्क किया। संजय ने विदेश भेजन के लिए उनसे दस हजार रुपए से एक लाख रुपए तक की राशि वसूली और पासपोर्ट लेकर आगामी दिनों में वीजा देने का आश्वासन दिया।
आरोप है कि वीजा के लिए आने वाले लोगों को कुछ दिन तो उसने टरकाया और फिर सोमवार को दफ्तर आने के लिए बुलाया। सोमवार सुबह वीजा लेने के लिए जब लोग दफ्तर पहुंचे तो वहां ताला लटका हुआ था। कोई खोज-खबर नहीं मिलने पर लोगों ने सिटी थाने में मामला दर्ज कराया है।
दलाल ने दिलाया था दफ्तर
पूछताछ में पता चला कि एक दलाल ने उसे तीन माह दफ्तर किराए पर दिलाया था। दुकान मालिक ने उसका ड्राइविंग लाइसें और वोटर कॉर्ड की जिरॉक्स शहर थाने में भी जमा कराई थी।