अजमेर। अजमेर के क्लॉक टॉवर पुलिस ने रविवार को स्कैनर और रंगीन फोटो कॉपी मशीन की सहायता से जाली नोट छापने वाले गिरोह को पकड़ा है। ये लोग घर पर जाली नोट तैयार करते थे।
क्लॉक टॉवर के थाना प्रभारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को किशनगढ के रहने वाले तीन लोग स्कैनर की सैंटिंग करवाने के लिए दुकान देख रहे थे। पुलिस को पता चला कि यह लोग नकली नोट छापने का काम करते हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ ने उन्होंने अपनी पूरी कहानी बयां कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले ये लोग सौ और पचास रुपए के नोट तैयार करते थे लेकिन अब दो हजार के नोट छापने की तैयारी कर रहे थे।
नए नोटों की रंगीन फोटो कॉपी करके उस पर ग्लिटर का लगाकर बिल्कुल नया नोट बना देते थे जो देखने में एकदम असली लगाता था। गिरोह के सदस्य इसे बाजार में पान-बीड़ी और सब्जी वालों के यहां नकली नोट को चला देते थे।
माना जा रहा है कि अभी ये लोग करीब डेढ़ लाख रूपए के जाली नोट बाजार में चला चुके हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों के नाम प्रहलाद प्रजापत, हरिराम जाखड़ और रवि कुमार प्रजापत से पूछताछ कर रही है।