नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी शिक्षा बोर्ड का भंडाफोड़ किया है और इस फर्जी बोर्ड के चेयरमैन सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह फर्जी शिक्षा बोर्ड दिल्ली में ‘बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली’ के नाम से छात्रों को ठग रहा था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस बोर्ड के चेयरमैन शिव प्रसाद पांडेय फर्जी बोर्ड चला रहे थे और वह छात्रों को अपनी फर्जी वेबसाइट ‘बीएचएसईडेल्हीबोर्ड डॉट नेट’ से लुभाकर उनसे भारी मात्रा में पैसे ऐंठ रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि एक शख्स को छात्र बनाकर पूर्वी दिल्ली स्थित पांडेय के कार्यालय भेजने के बाद आरोपियों को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया।
कार्यालय से 17 विभिन्न शिक्षा बोडरें और विश्वविद्यालयों के रबर स्टैम्प, प्रिंटर और कंप्यूटर सहित दर्जनों फर्जी अंक तालिकाएं बरामद की गईं।