नई दिल्ली। जाने माने गजल गायक और संगीतकार तलत अजीज ने कहा कि फिल्मों में अभिनय करने से उन्हें परहेज नहीं है बशर्ते किरदार अच्छा होना चाहिए।
तलत अजीज अभिषेक कपूर की फिल्म ‘फितूर’ में अभिनेत्री तब्बू के पति के किरदार में दिखे थे जिसमें उनके अभिनय की काफी सराहना भी हुई थी। तलत ने कहा फितूर के निर्माता मेरे बेहद करीबी है और फिल्म में अभिनय करने की उनके आग्रह को मैं मना नहीं कर सका। हालांकि फिल्म में मेरा कैमियों किरदार था लेकिन कहानी के हिसाब से वह काफी अहम भी था।
उन्होंने कहा अच्छा किरदार मिला तो मुझे फिल्मों से कोई परहेज नहीं है। ‘फितूर’ से पहले भी मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर थे और ‘फितूर’ के बाद और भी आफर मिले , लेकिन सिर्फ चेहरा दिखाने के लिए मैं फिल्म नहीं करना चाहता, अच्छा किरदार मिले तो मैं अभिनय जरूर करना चाहूंगा।
‘फितूर’ में डेब्यू करने से पहले वह सैलाब, साहिल, घुटन, दिल अपना और प्रित पराये, और नूरजहां जैसे टेलीविजन घारावाहिको में काम किया है।
अपनी गजलों के अलावा कई फिल्मों और धारावाहिकों में गीतों को अपनी आवाज दे चुके तलत अजीज पहली बार किसी फिल्म के संगीतकार बने। उन्होंने फिल्म ‘मजाज-ऐ गम ए दिल क्या करूं’ में संगीत दिया है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म उर्दू के बड़े शायर असरार उल हक मजाज लखनवी के जीवन पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि उनके लिये यह किसी सपने के सच होने जैसा है कि बतौर संगीत निर्देशक उनकी पहली फिल्म के संगीत को जाने माने संगीतकार खय्याम ने मुंबई में रिलीज किया।
तलत अजीज ने कहा खय्याम साहब की उम्र लगभग 90 वर्षों की है फिर भी वह इसके संगीत को जारी करने के लिए आए। फिल्मों में मैंने पहला गाना फिल्म ‘उमराव जान’ में खय्याम साहब के लिए ही लिए गाया था।