Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
खुद से 20 साल छोटी अंकिता कोंवर से जल्द शादी कर सकते हैं मिलिंद सोमन! – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood खुद से 20 साल छोटी अंकिता कोंवर से जल्द शादी कर सकते हैं मिलिंद सोमन!

खुद से 20 साल छोटी अंकिता कोंवर से जल्द शादी कर सकते हैं मिलिंद सोमन!

0
खुद से 20 साल छोटी अंकिता कोंवर से जल्द शादी कर सकते हैं मिलिंद सोमन!
famous model milind soman and konwar may marry in 2018 : reports
famous model milind soman and konwar may marry in 2018 : reports
famous model milind soman and konwar may marry in 2018 : reports

नई दिल्ली। जाने-माने मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी कथित गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से जल्द शादी कर सकते हैं। हाल ही में मिलिंद को उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के घर में पार्टी करते देखा गया, जहां वो अपनी गर्लफ्रेंड के भतीजे की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे।

स्पॉट बॉय के मुताबिक मिलिंद छुट्टियां बिताने उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता के घर पर गए थे, जिसमें वे अंकिता के दोस्तों, परिवारवालों और रिश्तेदारों से मिले। पहले अंकिता के परिवार वाले इस रिश्ते को लेकर सहमत नहीं थे, लेकिन जब वे मिलिंद से मिले तो उन्होंने इस रिश्ते के लिए हामी भर दी। उन्हें अंकिता और मिलिंद के ऐज गेप को लेकर भी कोई परेशानी नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिलिंद की गर्लफ्रेंड उनसे 20 साल छोटी हैं जिसकी वजह इन दोनों का ये रिश्ता खासाचर्चा में भी रहा। इन लोगों की उम्र के बीच के अंतर को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक बहस छिड़ गई थी।