Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
युवती के शादी के प्रस्ताव से चौंके शादीशुदा बरूण – Sabguru News
Home Entertainment युवती के शादी के प्रस्ताव से चौंके शादीशुदा बरूण

युवती के शादी के प्रस्ताव से चौंके शादीशुदा बरूण

0
fan shocks barun sobti with  marriage proposal
fan shocks barun sobti with marriage proposal

मुंबई। छोटे पर्दे के चहेते अभिनेता बरूण सोबती को उनकी असंख्य महिला प्रशंसक आए दिन चौंकाती रहती हैं। हाल में एक प्रशंसक ने उनके समक्ष शादी का प्रस्ताव रख उन्हें चौंका दिया।

बरूण ने धारावाहिक “इस प्यार को क्या नाम दूं” में अर्णव सिंह रायजादा की भूमिका निभाकर रातोंरात लोकप्रियता पाई। वह अब आने वाली फिल्म “मैं और मिस्टर राइट” से बड़े पर्दे पर धूम मचाने आ रहे हैं। फिल्म इस महीने रिलीज होगी।

अगर खबरों की मानें तो एक कस्बे की एक रहने वाली एक युवती एक लंबा सफर तय कर बरूण से मिलने पहुंची और उनके समक्ष शादी का प्रस्ताव रख दिया। यह प्रस्ताव गुलाबों से सजे गुलदस्ते, उन दोनों की एक प्यारी सी तस्वीर और हस्तनिर्मित कार्ड के साथ रखा गया था।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बरूण युवती की हरकत से हक्का-बक्का रह गए। उन्होंने युवती का तोहफा स्वीकारा एवं उसे गले लगाया और प्यार से एक छोटा सा उपहार भी दिया।

जिस पर महिला प्रशंसक ने बरूण के समक्ष शादी का प्रस्ताव रख दिया। जिस पर बरूण ने उन्हें बताया कि वह ऎसा नहीं कर सकते, क्योंकि वह वर्ष 2010 में पश्मीन मनचंदा संग परिणय सूत्र में बंध चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here