Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हाथरस : खेत पर सो रहे किसान की गला रेतकर हत्या – Sabguru News
Home Headlines हाथरस : खेत पर सो रहे किसान की गला रेतकर हत्या

हाथरस : खेत पर सो रहे किसान की गला रेतकर हत्या

0
हाथरस : खेत पर सो रहे किसान की गला रेतकर हत्या
Farmer killed by throats slaying in Hathras
Farmer killed by throats slaying in Hathras
Farmer killed by throats slaying in Hathras

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में अपने ट्यूबेल पर सो रहे किसान की अज्ञात हत्यारों ने शुक्रवार देर रात गला काटकर हत्या कर दी।

हाथरस के मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला ऊनी निवासी 60 वर्षीय किसान केशव रोजाना की तरह गांव के ही पास स्थित अपने ट्यूबेल पर सो रहा था।

शनिवार सुबह ग्रामीणों ने उसकी रक्त रंजित लाश देखी तो गांव में सनसनी फैल गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। अज्ञात हत्यारों ने रात में सोते समय ही खाट पर केशव की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, सादाबाद सीओ योगेश कुमार, कोतवाल जगदीश चंद्र व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई।

पुलिस व खोजी कुत्तों ने घटनास्थल की छानबीन की तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। केशव की 10 संतान हैं, जिनमें पांच पुत्र और पांच पुत्रियां हैं।