Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
किसानों ने कुर्सियां उछालकर जताया सीएम अखिलेश का विरोध – Sabguru News
Home Breaking किसानों ने कुर्सियां उछालकर जताया सीएम अखिलेश का विरोध

किसानों ने कुर्सियां उछालकर जताया सीएम अखिलेश का विरोध

0
किसानों ने कुर्सियां उछालकर जताया सीएम अखिलेश का विरोध
farmers anti cm slogans against akhilesh yadav in hamirpur rally
farmers anti cm slogans against akhilesh yadav in hamirpur rally
farmers anti cm slogans against akhilesh yadav in hamirpur rally

हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में सीएम के कार्यक्रम के दौरान पंडाल में हजारों किसानों ने जमकर हंगामा काटा और कुर्सियां हवा में उछालते हुए सीएम का विरोध किया।

इस विरोध पर सीएम ने मंच से कहा कि ज्यादा हल्ला मचाओगे तो तुम्हारी समस्या केन्द्र को भेजकर शांत बैठ जाऊंगा, फिर करना अच्छे दिन का इंतजार।

जिला मुख्यालय से पांच किमी. दूर राजकीय महाविद्यालय के निकट मैदान में आयोजित समारोह में जब सीएम अखिलेश यादव ने संबोधित करना शुरू किया तो पंडाल में यमुना पुल पार के गांवों से आए किसानों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।

उनके साथ हमीरपुर और बिंवार के सैकड़ों किसान भी हल्ला मचाने लगे। पंडाल में रखी कुर्सियां हवा में उछालते हुए नारेबाजी की गई। विरोध स्वरूप किसानों ने कुर्सियां उछालते हुए नारेबाजी भी की।

तब सीएम अखिलेश यादव ने हल्ला मचा रहे किसानों से कहा कि यदि ऐसे ही शोर मचाते रहोगे तो समस्या केन्द्र को भेजकर शांत बैठ जाएंगे और किसान भाई जानते है कि शोर मचाने से कुछ होने वाला नहीं है। केन्द्र वाले कुछ करेंगे भी नहीं, फिर करते रहना अच्छे दिनों का इंतजार।

इससे पहले पंडाल में घुसने के दौरान कुछ किसान हंसिया लेकर आए थे जो पुलिस को रोकने के दौरान हंसिया लहराया गया। किसानों को शांत करने के लिए पुलिस ने डंडे लहराये तो भीड़ और भड़क गई।

सीएम ने और क्या कहा

सीएम ने किसानों के हल्ला मचाने पर कहा कि बुआ के सरकार में खूब लाठी से मारे गए थे तब उन्होंने ही मदद की थी। उन्होंने कहा कि मायावती ने उनके कहा कि बुआजी कहना बंद करो तो उनका जवाब था कि लोग बहनजी कहेंगे, वह बुआ जी कहते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जानवरों के खाने के इंतजाम भी समाजवादी सरकार करेगी। समाजवादी राहत पैकेट की तरह मवेशी को खाने के पैकेट मुहैया कराया जाएगा। सीएम ने कहा कि जल्द ही सरकार 40 हजार नौजवानों को रोजगार देने जा रही है इसके लिए तैयारी पूरी कर दी गई है।

किसानों पर बरसायी गई लाठियां

सीएम कार्यक्रम स्थल पर भाकियू नेता निरंजन सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में किसान लाठी डंडे से लैस होकर जा रहे थे। तभी पंडाल के बाहर बेरीकेटिंग से पहले ही पुलिस ने रोक दिया। किसानों ने हल्ला मचाया तो उन पर लाठियां भाजी गई, जिससे भगदड़ मची।

एसपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां किसानों से झड़प हुई। बाद में किसानों की भीड़ को बाहर कर दिया गया। जैसे ही सीएम हैलीकाप्टर हैलीपैड पर उतरा तो किसानों की भीड़ पंडाल में हल्ला मचाते हुए घुस गई और किसान विरोध प्रदर्शन करने लगे।

क्या कहती है पुलिस

सीओ सदर गुरुदयाल सिंह कटियार का कहना है कि किसानों ने अपनी समस्या के लिए लाठी लेकर कार्यक्रम स्थल पर आए थे। किसानों की भीड़ लाठी डंडे लेकर आई थी जिन्हें रोका गया था। उनका कहना है कि किसान अपनी समस्या बताने के लिए आए थे। उन पर पुलिस ने लाठी नहीं चलाई है, बल्कि उन्हें शांत कराया गया था।

उनका कहना है कि सीएम ने किसानों की आवाज सुन ली थी। सीएम ने किसानों की समस्याओं पर कार्यवाही के लिए मंच से कह भी दिया था। उन्होंने कहा कि किसान बाद में मान गए थे।