Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वेस्टइंडीज के नये टेस्ट कप्तान बने जेसन होल्डर - Sabguru News
Home Sports Cricket वेस्टइंडीज के नये टेस्ट कप्तान बने जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के नये टेस्ट कप्तान बने जेसन होल्डर

0
वेस्टइंडीज के नये टेस्ट कप्तान बने जेसन होल्डर
Fast bowler Jason holder replaces ramdin as captain for west indies test cricket team
Fast bowler Jason holder replaces ramdin as captain for west indies test cricket team
Fast bowler Jason holder replaces ramdin as captain for west indies test cricket team

बारबाडोस। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन को 15 महीने के बाद ही वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान पद से हटा दिया गया है और अब उनकी जगह वनडे कप्तान जेसन होल्डर को लंबे प्रारूप में भी टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया है।

नए टेस्ट कप्तान होल्डर अगले महीने श्रीलंका दौरे से वेस्टइंडीज की टेस्ट कप्तानी संभालेंगे। 23 वर्षीय होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिये आठ टेस्ट और 33 वनडे खेले हैं और वह 14 अक्टूबर से 12 नवंबर तक होने वाले श्रीलंका दौरे में 15 सदस्यी टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और दो ट््वंटी 20 खेले जाने हैं।

होल्डर को जनवरी में वनडे टीम की कप्तानी दी गई थी और इस प्रारूप में उन्होंने काफी प्रभावित भी किया जिसके बाद टेस्ट में भी उन्हें टीम का नेतृत्व सौंप दिया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड(डब्ल्यूआईसीबी) ने एक बयान में कहा कि चयनकर्ता प्रमुख क्लाइव लायड ने होल्डर को टेस्ट कप्तानी की सिफारिश की थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि निदेशकों ने चयनकर्ताओं की सिफारिशों पर विचार के बाद यह फैसला किया है। हमने देखा है कि होल्डर ने वनडे में बेहतरीन काम किया है। हम उन्हें टेस्ट कप्तान बनने पर बधाई देते हैं। इसी के साथ हम दिनेश को भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने 15 महीने तक टेस्ट कप्तानी संभाली। वह वेस्टइंडीज टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे।

आलराउंडर ड्वेन ब्रावो के स्थान पर वनडे कप्तान बनाए गए होल्डर के मार्गदर्शन में वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी विश्वकप में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी। होल्डर ने टेस्ट में भी अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है और उनके नाम टेस्ट में 34 के औसत से एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं।