![पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिता ने की 3 बेटियों की हत्या पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिता ने की 3 बेटियों की हत्या](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/06/galib.jpg)
![father kills three daughters in Pakistan](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/06/galib.jpg)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक शख्स ने अपनी तीन बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी जबकि अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक अहमद यार (40) का अपनी पत्नी शकीला से किसी बात पर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपने मायके चली गई।
इसके बाद यार ने अपनी तीनों बेटियों जेनाब (11), जमीरा (7) और मरयम (5) की गला घोंट कर हत्या कर दी और पत्नी के मायके जाकर तेजधार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला किया। उसे फरार होने के दौरान पकड़ लिया गया।