इंफाल। धार्मिक पाबंदी को दरकिनार करते हुए मणिपुर में आगामी दो चरणों 4 और 8 मार्च को होने जा रहे विधानसभा चुनावों में एक मुस्लिम महिला भी चुनाव मैदान में उतर गई है।
राज्य की नवगठित लौह महिला इरोम शर्मिल की पार्टी पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस (प्रजा) के टिकट पर बाबगाई विधानसभा क्षेत्र से नजमा बीबी नामक एक मुस्लिम महिला चुनाव लड़ रही हैं।
नजमा बीबी द्वारा चुनाव लड़ने से राज्य का मुस्लिम धार्मिक समाज बेहद नाराज हो गया है। ऐसे में मौलवियो ने इस कृत्य की निंदा करते हुए नजमा बीबी के विरूद्ध फतवा जारी किया है। फतवा के अनुसार जब नजमा की मौत होगी तो उसको दफनाए जाने पर रोक लगा दी गई है।
देश का संविधान सभी को राजनीति में भाग लेने की आजादी देता है, ऐसे में विभिन्न धर्मों के लोग यह सवाल कर रहे हैं कि इस तरह से किसी के अधिकारों का हनन करने का किसी को कैसे अधिकार मिल सकता है।
प्रजा उम्मीदवार नजमा बीबी ने फतवा को दरकिनार करते हुए कहा है कि वे चुनावों में पूरी सिद्दत के साथ लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि वे महिलाओं के अधिकारों, महिलाओं के सर्वांगीण विकास और हिंसा का प्रतिकार करने के लक्ष्य को सामने रखकर चुनाव में हिस्सा ले रही हैं।
कोई क्या मान रहा है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कुल मिलाकर देखा जाए तो देश में संभवतः किसी के चुनाव लड़ने पर फतवा जारी होने का यह पहला मामला हो सकता है।