अगरताला। त्रिपुरा पुलिस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री माणिक सरकार के खिलाफ फेसबुक पर जारी एक फतवे की जांच शुरू कर दी है। पश्चिमी त्रिपुरा जिला पुलिस प्रमुख अभिजीत सप्तऋषि ने बताया कि गुरुवार को फेसबुक पर जारी फतवे की सूचना पर पश्चिम अगरतला पुलिस थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज कर दिया गया है और इसकी जांच शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। हम इस पोस्ट को डालने वाले व्यक्ति को ट्रैक करने के लिए साइबर अपराध विशेषज्ञों की मदद ल रहे हैं। सत्पऋषि ने बताया कि यह पोस्ट अब हटा दी गई है।
उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से व्यक्ति को ट्रैक कर लेंगे लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री के नाम से एक फर्जी फेसबुक पेज की भी जानकारी मिली थी और पुलिस ने उसके स्रोत को इंदौर से ढूंढ निकाला था।
फतवा में लिखा था कि मुख्यमंत्री माणिक सरकार का सिर काटने वाले को 5.5 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
फेसबुक पर एक लड़की की तस्वीर व रिया रॉय के नाम से खाता बनाने वाले शख्स ने स्वयं को विश्व-विरोधी कम्युनिस्ट परिषद के एक कार्यकर्ता के रूप में पेश किया। इस प्रोफाइल में अन्य कोई निजी विवरण नहीं था।