Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डांसिंग कौशल निखारना चाहते हैं फवाद खान – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood डांसिंग कौशल निखारना चाहते हैं फवाद खान

डांसिंग कौशल निखारना चाहते हैं फवाद खान

0
डांसिंग कौशल निखारना चाहते हैं फवाद खान
Fawad khan wants to work on his dancing skills
Fawad khan wants to work on his dancing skills
Fawad khan wants to work on his dancing skills

मुंबई। बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता फवाद खान अपना डांसिंग कौशल निखारना चाहते हैं। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म खूबसूरत से की थी।

फवाद इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म कपूर एंड संस में नजर आए। फवाद की इस वर्ष फिल्म ए दिल है मुश्किल प्रदर्शित होने वाली है। फवाद खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें हिंदी फिल्म जगत का हिस्सा बनने का मौका मिला।

फवाद फिलहाल अपने डांसिंग कौशल को निखारना चाहते हैं। फवाद खान ने कहा मुझे अब तक जो भी प्रस्ताव मिले हैं, उन्हें लेकर मैं काफी खुश हूं और खुद को भाग्यशाली समझता हूं। मेरी फिल्मों की संया बेशक सीमित हैं, लेकिन मुझे जो प्रस्ताव मिलता है, उसे स्वीकार करने के लिए मैं तैयार रहता हूं।

फवाद खान ने कहा मैं ईश्वर से डांस और गाने की प्रतिभा निखारने को लेकर प्रार्थना करता हूं। मैं इन लोगों को देखता हूं और मैं इनके जैसा बनना चाहता हूं, लेकिन मैं यहां पर अच्छा समय व्यतीत कर रहा हूं। ऐसे में यदि आने वाले समय में फवाद किसी फिल्म में अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आएं तो दर्शकों को हैरान नहीं होना चाहिए।