Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आईएसएल : एफसी पुणे सिटी के कोच पोपोविक निलंबित, लगा जुर्माना – Sabguru News
Home Sports Football आईएसएल : एफसी पुणे सिटी के कोच पोपोविक निलंबित, लगा जुर्माना

आईएसएल : एफसी पुणे सिटी के कोच पोपोविक निलंबित, लगा जुर्माना

0
आईएसएल : एफसी पुणे सिटी के कोच पोपोविक निलंबित, लगा जुर्माना
FC Pune City coach ranko popovic handed four match ISL suspension
FC Pune City coach ranko popovic handed four match ISL suspension
FC Pune City coach ranko popovic handed four match ISL suspension

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने इंडियन सुपर लीग के क्लब एफसी पुणे सिटी के मुख्य कोच रेंको पोपोविक पर गुरुवार को चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया इसके साथ ही उन पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

एआईएफएफ ने पोपोविक को अपने अनुच्छेद 50 (मैच अधिकारियों से बुरे व्यवहार) और अनुच्छेद 58 (आक्रामक व्यवहार) के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके अलावा गोवा में एफसी गोवा के खिलाफ हुए मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में मैच अधिकारियों पर की गई टिप्पणी को कारण बताया गया है। इस बात की जानकारी आईएसएल ने एक बयान के जरिए दी।

एआईएफएफ की अनुशासनात्मक समिति ने एक बयान में कहा कि एफसी पुणे सिटी के मुख्य कोच पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें चार मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध इस फैसले की तारीख से लागू होगा। जुर्माने की रकम एआईएफएफ के खाते में 10 दिनों के भीतर जमा कराई जाएगी और रकम का भुगतान न होने तक प्रतिबंध अगले चार और मैचों के लिए जारी रहेगा।