Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आईफा 2015 का शानदार आगाज, बॉलीवुड सितारों ने बिखेरी चमक - Sabguru News
Home Entertainment आईफा 2015 का शानदार आगाज, बॉलीवुड सितारों ने बिखेरी चमक

आईफा 2015 का शानदार आगाज, बॉलीवुड सितारों ने बिखेरी चमक

0
आईफा 2015 का शानदार आगाज, बॉलीवुड सितारों ने बिखेरी चमक
femme fatale IIFA 2015 rocks : sonakshi, shraddha, jacqueline, parineeti
femme fatale IIFA 2015 rocks : sonakshi, shraddha, jacqueline, parineeti
femme fatale IIFA 2015 rocks : sonakshi, shraddha, jacqueline, parineeti

क्वालालंपुर। मलेशिया के पुत्र इंदूर स्ट्डियम में अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) के 16वें संस्करण का शानादार आगाज हो चुका है।

इस तीन दिवसीय महोत्सव में रितिक रोशन, अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नाडीज और अनिल कपूर, अनुपम खेर और सुभाष घई जैसे सितारों ने शिरकत किया ।

आईफा के तीन-दिवसीय महोत्सव की शुरुआत एफआईसीसीआई-आईफा ग्लोबल बिजनेस फोरम के साथ व्यापार से संबंधित बयान के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान अनुपम खेर ने भारतीय सिनेमा के बारे में ढेरों बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि यह किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फल-फूल रहा है।

वहीं, हीरो नं वन खिल्म के निर्माता डेविड धवन और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी मंच पर मौजूद थे  जिन्होंने मलेशिया में फिल्म बनाने में रुचि दिखाई।

femme fatale IIFA 2015 rocks
femme fatale IIFA 2015 rocks : sonakshi, shraddha, jacqueline, parineeti

इस महोत्व में विपाशा बसु, अनुपम, अनिल, आयुष्मान खुराना, सोनाक्षी, लॉरेन गोटलिएब, अदिति राव हैदरी, कनिका कपूर, अर्जुन, जैकलीन और घई को रविवार को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान अनिल कपूर ने प्रदर्शन के बारे में बताते हुए कहा, ‘इस सप्ताह के अंत में यह आईफा सबसे अच्छा होगा।’

दूसरी ओर आयुष्मान खुराना ने प्रदर्शन में ‘पानी दा रंग’ वाला गीत गाया। वहीं अर्जुन का ‘तूने मारी एंट्री’ भी सब को हिलाकर रखने वाला है। सोनाक्षी मलेशिया की यात्रा को लेकर काफी खुश हैं और वह यहां डांस का प्रदर्शन करने वाली हैं। सोनाक्षी ने मलेशिया के बारे में बताया, ‘इससे पहले जब मैं मलेशिया गई थी तब स्कूल में थी और अब मैं आईफा में हूं।’

महोत्सव में मौजूद जैकलीन काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘पिछली बार जब मैं आईफा में शामिल हुई थी तो मैं अपने देश श्रीलंका में थी और इस बार मैं अपनी मां के देश में हूं, तो यह इस बार भी मेरे लिए विशेष है। आज मेरी मां आईफा रॉक्स में दर्शक होंगी।’  साथी ही, आईफा पर बिपाशा ने कहा, ’13 साल पहले मैं आईफा के लिए यहां थी और तब मैं नई थी। यह यात्रा मेरे लिए सुखद यात्रा थी।’

गौरतलब है कि सन् 2000 में स्थापित हुआ आईफा मलेशिया में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले 15वें आईफा अवॉर्ड का आयोजन युनाईटेड स्टेट के थंपा में हुआ था। जिसमें बेस्ट फिल्म का पुरस्कार भाग मिल्खा भाग को दिया गया था ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here