Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ये है फरारी की सबसे तेज चलने वाली लग्जरी कार, कीमत 3.88 करोड़ – Sabguru News
Home Business Auto Mobile ये है फरारी की सबसे तेज चलने वाली लग्जरी कार, कीमत 3.88 करोड़

ये है फरारी की सबसे तेज चलने वाली लग्जरी कार, कीमत 3.88 करोड़

0
ये है फरारी की सबसे तेज चलने वाली लग्जरी कार, कीमत 3.88 करोड़
Ferrari 488 GTB launched at Rs 3.88 crore in india
Ferrari 488 GTB launched at Rs 3.88 crore in india
Ferrari 488 GTB launched at Rs 3.88 crore in india

मुंबई। लग्जरी और महंगी गाडिय़ों के शौकिनों के लिए फरारी ने 488-जीटीबी मॉडल भारतीय बाजार में पेश किया है। फरारी के मुताबिक 488-जीटीबी मॉडल 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार केवल 3 सेकंड में हासिल कर सकती है।

कार की उच्चतम गति 325 किलोमीटर प्रति घंटा है जो कि पुरे विश्व में किसी भी कार से ज्यादा है। जिससे यह कार सबसे तेज कार के श्रेणी में सटीक बैठती है। फेरारी ने कार की कीमत दिल्ली शोरूम में 3.88 करोड़ बताई है।

फरारी के पश्चिम एशिया एवं अफ्रीका कारोबार के संयोजक ऑरिलियन सोवार्ड ने कहा कि भारत की बढती हुई अर्थव्यवस्था और सही मायनों में फेरारी के प्रति लोगों के रुझान को देखकर कम्पनी ने भारत में इस कार को लांच करने का मन बनाया, क्योंकि भारतीय बाजार फेरारी के लिए काफी अनुकूल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here