तिराना। यूनान से 498 यात्रियों कोे लेकर इटली जा रहे जहाज में आग लगने के बाद बचाव कार्यो के दौरान मंगलवार को अल्बानिया के दो नाविकों की मौत हो गई।
अल्बानियाई बंदरगाह प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी नाव और क्षतिग्रस्त जहाज के बीच जुड़ी केबल टूट गई और उन्हें जाकर लगी। एक अधिकारी ने कहा कि केबल टूटने से एक व्यक्ति की तुरंत मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने हेलीकाप्टर चिकित्सक टीम की जांच के कुछ मिनट बाद दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मृतकों की संख्या दस तक पहुंच गई है।
इटली और यूनान के हेलीकाप्टरों ने 36 घंटे के बचाव अभियान में जहाज पर फंसे 400 से अधिक लोगों को बाहर निकाल लिया है। इस बीच जहाज पर से संकट में होने का सिग्नल भेजा गया है जिसे देखते हुए जहाज पर शरणार्थियों के होने की आशंका जताई जा रही है।
इससे पहले यूनान के सरकारी टीवी ने बताया था कि जहाज से सहायता प्राप्त करने के लिए एक सिग्नल भेजा गया है क्योंकि वहां पर हथियारबंद लोग मौजूद हो सकते हैं। अभी तक इस हादसे के पीडितों की संख्या को लेकर संशय की स्थिति है क्योंकि जहाज पर सवार दर्जनों यात्रियों का पता नहीं चल पाया है कि वह डूब गए हैं या जहाज में सवार ही नहीं हुए थे।
इतालवी नौसेना ने कहा कि कुल 427 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। परिवहन मंत्री मारिजियो लुपी ने कहा कि यात्रियों की अंतिम सूची देखी जा रही है ताकि निश्चित संख्या का पता लगाया जा सकें । कुछ अवैध शरणार्थी भी जहाज पर सवार हो सकते हैं।
इटली के प्रधानमंत्री मेंटो रेंजी तिराना दौरे पर है। इटली और अल्बेनिया के मजिस्ट्रेटों ने इटली के इस जहाज के यूनानी चालक एनेक लाइन्स को हिरासत में लेने के आदेश दिए है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सकें।