Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब हिजाब पहनकर खेल सकेंगी महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी – Sabguru News
Home Headlines अब हिजाब पहनकर खेल सकेंगी महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी

अब हिजाब पहनकर खेल सकेंगी महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी

0
अब हिजाब पहनकर खेल सकेंगी महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी
FIBA allows hijab in professional basketball
FIBA allows hijab in professional basketball
FIBA allows hijab in professional basketball

मास्को। बास्केटबाल की विश्व नियामक संस्था-अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ (एफआईबीए) ने मैच के दौरान मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनने की इजाजत दे दी है।

हांगकांग में गुरुवार को हुई एफआईबीए की बैठक में किए गए बदलावों के मुताबिक इस साल अक्टूबर से शुरू हो रहे मैचों में खिलाड़ियों को अपना सिर ढकने की इजाजत होगी।

एफआईबीए ने एक बयान में कहा है कि कुछ देशों में सिर ढकना या शरीर ढकने की परंपरा एफआईबीए के पुराने सिर ढकने के नियम के खिलाफ थी इसलिए यह नया प्रस्ताव लाया गया है।

2014 में कतर में महिला बास्केटबाल टीम ने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि उन्हें मंगोलिया के खिलाफ मैच में हिजाब पहनने से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

बास्केटबाल खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध को तब हटाया गया था जब दूसरे एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले अन्य देशों को हिजाब पहन कर खेलने की मंजूरी दे दी गई थी।