नवी मुंबई। भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले अंडर-17 विश्व कप के मेजबान शहरों में से एक नवी मुंबई में बुधवार को विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
इस मौके पर फुटबाल के पांच दिग्गजों कार्लोस वालडेरामा, फर्नाडो मोरिंतेस, मार्सल डेजैली, जॉर्ज कैम्पोस और इमैनुएल अमुनेके ने यहां डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच खेला।
इस मौके पर अर्जुन अवार्ड पुरस्कार विजेता महिला फुटबाल खिलाड़ी ओइनम बेमबेम देवी, महिला फुटबाल टीम की कप्तान नागांगोम बाला देवी भी मौजूद थीं। साथ ही केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो और बॉलीवुड फिल्मकार शूजित सरकार भी मौजूद थे।
अडंर-17 विश्व कप जीतने वाली नाइजीरियाई टीम के कोच रहे इमैनुएल ने इस मौके पर कहा कि मेरा मानना है कि अंडर-17 खिलाड़ियों के साथ काम करते हुए सबसे अहम बात इस बात को आशवस्त करना होता है कि वह आपको एक ऐसे शख्स के रूप में देखें जो उन्हें कुछ बना सके।
डी. वाई. पाटिल स्टेडियम विश्व कप के ग्रुप-बी के पांच मैचों के अलावा ग्रुप-ए के एक मैच के साथ अंतिम-16 के एक मैच और सेमीफाइनल मैच की मेजबानी करेगा।