Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
FIFA rankings : India highest ranked team in South Asia
Home Sports Football फीफा रैंकिंग : दक्षिण एशिया का सबसे ऊंची रैंकिंग वाला टीम बना भारत

फीफा रैंकिंग : दक्षिण एशिया का सबसे ऊंची रैंकिंग वाला टीम बना भारत

0
फीफा रैंकिंग : दक्षिण एशिया का सबसे ऊंची रैंकिंग वाला टीम बना भारत
FIFA rankings : India highest ranked team in South Asia
FIFA rankings : India highest ranked team in South Asia
FIFA rankings : India highest ranked team in South Asia

ज्यूरिख। फीफा की ताजा विश्व फुटबॉल रैंकिंग में भारत 11 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 152वें पायदान पर पहुंच गया है। इस रैंकिंग के साथ ही भारत दक्षिण एशिया की सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम बन गई है।

भारत के अलावा कुछ अन्य देशों को भी बड़ा फायदा मिला है। अर्जेंटीना अब भी नंबर वन पर है। बेल्जियम दूसरे और कोलंबिया तीसरे पायदान पर है।

भारत ने 2019 के एशिया कप क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के दौरान अपनी मेजबानी में लाओस को दो मैचों में 6-1 और 1-0 से हराया था।

इस जीत से उसे 49 अंक मिले थे और इन अंकों की बदौलत अब वह ताजा विश्व रैंकिंग में 11 स्थान ऊपर चढ़कर 152वें पायदान पर पहुंच गया है।

यूरो कप-2016 की उप-विजेता फ्रांस 10 स्थान की उछाल के साथ सातवें नंबर पर और सेमीफाइनल तक पहुंचने वाला वेल्स 15 पायदान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गया है। यूरो का चैंपियन बना पुर्तगाल दो स्थान उठकर छठे नंबर पर आ गया है।