Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फीफा की ताजा रैंकिंग में भारत 162वें स्थान पर – Sabguru News
Home Sports Football फीफा की ताजा रैंकिंग में भारत 162वें स्थान पर

फीफा की ताजा रैंकिंग में भारत 162वें स्थान पर

0
फीफा की ताजा रैंकिंग में भारत 162वें स्थान पर
FIFA rankings : india national football team share 162nd spot with guam
FIFA rankings : india national football team share 162nd spot with guam
FIFA rankings : india national football team share 162nd spot with guam

ज्यूरिख। फीफा की ताजा रैंकिंग में भारत इस सप्ताह अपना 162वां स्थान बरकरार रखने में सफल रहा है। जबकि अर्जेटीना पहले स्थान पर कायम है।

फीफा द्वारा जारी सूची में कुछ ही बदलाव हुए हैं। इसी कारण शीर्ष-50 में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है। स्पेन छठे क्राम पर कायम है। बेल्जियम दूसरे और चिली तीसरे क्रम पर है।कोलम्बिया चौथे क्रम पर है जबकि जर्मनी पांचवें स्थान पर है।

जर्मनी मौजूदा चैम्पियन है। पांच बार का विश्व विजेता ब्राजील सातवें क्रम पर है जबकि पुर्तगाल आठवें और उरुग्वे नौवें स्थान पर है। इंग्लैंड 10वें स्थान पर है।