नई दिल्ली। भारत में अगले माह आयोजित हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप में नजर आने वाली भारतीय फुटबाल टीम की जर्सी को पूरे देश में लांच कर दिया गया है।
आयोजकों की ओर से मंगलवार को की गई घोषणा के अनुसार यह जर्सी अब बाजार में आम लोगों के लिए 399 रुपये से 999 रुपये तक 30 अलग-अलग डिजाइनों और पांच साइजों में उपलब्ध है।
इस आधिकारिक जर्सी को अब फुटबाल के प्रशंसक ग्लोबस, शॉपर्सस्टॉप और सेंट्रल जैसे स्टोर के साथ-साथ मिंत्रा और जाबोंग जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ये जर्सी टूर्नामेंट के सभी छह आयोजन स्थलों पर भी उपलब्ध होगी।
स्थानीय आयोजन समिति के परियोजना निदेशक जॉय भट्टाचार्य ने कहा कि विश्व कप का मतलब रंग और जश्न होता है। हम इस बात से खुश हैं कि अब भारतीय फुटबाल प्रशंसकों के पास अब भारतीय विश्व कप टीम की जर्सी खरीदने और पहनने का मौका है। इसे वह बाजारों और ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
भारत में छह अक्टूबर से फीफा अंडर-17 विश्व कप का आयोजन हो रहा है और इसकी शुरुआत राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगी।