मुंबई। फिल्मकार संजय पूरन सिंह चौहान ने कहा है कि भारत के पहले विश्व कप जीतने पर आधारित उनकी आगामी फिल्म ‘1983’ यह दिखाएगी कि ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ था। 2009 में ‘लाहौर’ निर्देशित कर चुके चौहान भारतीय टीम के अभियान और इसके बाद इंग्लैंड में 1983 के विश्व कप में मिली जीत पर काम कर रहे हैं।
कपिलदेव की टीम ने लंदन के लार्डर्स मैदान में खेले गए फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर कप जीता था। चौहान ने कहा कि हम सब जानते हैं कि जीत टीम के लिए कितनी खास थी।
ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ था उसपर बहुत कम जानकारी है। हम इसका जिक्र करेंगे। यह टीम के सफर के बारे में है, भारत में क्या स्थिति थी, सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि क्या थी।
उन्होंने कहा कि साथ ही, टीम को ज्यादा क्षमतावान नहीं माना जाता था क्योंकि उस समय भारत में क्रिक्रेट धर्म नहीं हुआ था। वह जीत एक ऐतिहासिक लम्हा था।