Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बॉलीवुड में रूप-रंग को अधिक महत्व दिया जाता है : प्राची देसाई – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood बॉलीवुड में रूप-रंग को अधिक महत्व दिया जाता है : प्राची देसाई

बॉलीवुड में रूप-रंग को अधिक महत्व दिया जाता है : प्राची देसाई

0
बॉलीवुड में रूप-रंग को अधिक महत्व दिया जाता है : प्राची देसाई
film industry gives more importance to look, says Prachi Desai
film industry gives more importance to look, says Prachi Desai
film industry gives more importance to look, says Prachi Desai

नई दिल्ली। जानी मानी अभिनेत्री प्राची देसाई का कहना है कि बॉलीवुड में रूप-रंग को अधिक महत्व दिया जाता है। प्राची देसाई ने वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म रॉक ऑन से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी।

प्राची इन दिनों रॉक ऑन के सीक्वल ‘रॉक ऑन-2’ में काम कर रहीं हैं। प्राची का कहना है कि फिल्म जगत अन्य चीजों की तुलना में रूप-रंग को ज्यादा महत्व देता है।

प्राची ने कहा मुझे लगता है कि ऐसे कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिन्हें कुछ कारणों से उनके योग्य पद नहीं मिल पाया। मुझे लगता है कि फिल्म जगत रूप-रंग पर ज्यादा ध्यान देता है।

प्राची का कहना है कि लोग प्रतिभा को अधिक महत्व नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि लोग प्रतिभा से अधिक रूप-रंग को जरूरी समझते हैं और फिल्म जगत भी इसी पर ध्यान देता है।