लॉस एंजिलिस। इटली के ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक पाओलो सोरेंटिनो ने बताया है कि उनकी अगली परियोजना देश के विवादास्पद पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बुर्लस्कोनी पर एक फीचर फिल्म होगी।
सोरेंटिनो अपनी फिल्मों ‘दी गे्रट ब्यूटी’ आर ‘यूथ’ के लिए जाने जाते हैं। उन्हें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में ‘दी यंग पोप’ के लिए आलोचकों की प्रशंसा मिली है। इस शो में जूड लॉ हैं।
अस्सी साल के होने जा रहे बुलेस्कोनी को हाल ही में हृदयघात हुआ था और जनता की नजरों से दूर वह इसका इलाज करवा रहे हैं।
हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक बुर्लस्कोनी कर चोरी से लेकर कुख्यात बुंगा बुंगा पार्टियों तक, दशकों तक विभिन्न तरह के विवादों में फंसे रहे।
अब उनकी पार्टी फोरजा इतालिया बदलते इटली में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है। पत्रिका के मुताबिक यह फिल्म पूरी तरह से आलोचना पर आधारित नहीं होकर निर्देशक के नजरिए से बनाई जाएगी।