इलाहाबाद। मानसिक बीमारी डेमेन्सिया पर आधारित फिल्म ‘लाइफ फ्लोज ऑन’ 21 अक्तूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
उत्तराखंड में एक आंचलिक कस्बे की कहानी की इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म का निर्देशन विशाल नित्यानंद द्वारा किया गया है।
विशाल ने कहा कि दुनिया में युवाओं की सबसे बड़ी आबादी हमारे देश में है, लेकिन हम इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि हमारे यहां बुजुर्गों की आबादी भी तेजी से बढ़ रही है।
बुजुर्गों के शारीरिक स्वास्थ्य की जरूरतों के बारे में कुछ जागरूकता दिखाई देती है, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य के बारे में हम बात भी करना पसंद नहीं करते।
निर्देशक के मुताबिक, इस फिल्म के जरिये लोगों का ध्यान इस मुद्दे की तरफ खींचने का प्रयास किया गया है जिसे अब भी महत्व नहीं दिया जाता है।
इस फिल्म की कहानी मसूरी के पास स्थित छावनी वाले कस्बे लैंडुअर में रह रही अम्मा के इर्दगिर्द घूमती है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे उसे अल्झामेर से ग्रस्त अपनी बीमार मां के कारण मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। विशाल ने कहा कि इलाहाबाद उन 27 शहरों में से एक है जहां यह फिल्म रिलीज की जाएगी।