Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिल्म ‘टॉयलेट’ के लिए इस एक्ट्रेस ने घटाया 30 किलो वजन, आज दिखती है Hot – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood फिल्म ‘टॉयलेट’ के लिए इस एक्ट्रेस ने घटाया 30 किलो वजन, आज दिखती है Hot

फिल्म ‘टॉयलेट’ के लिए इस एक्ट्रेस ने घटाया 30 किलो वजन, आज दिखती है Hot

0
फिल्म ‘टॉयलेट’ के लिए इस एक्ट्रेस ने घटाया 30 किलो वजन, आज दिखती है Hot
film toilet by the bhumi pednekar lost 30 kilos
film toilet by the bhumi pednekar lost 30 kilos
film toilet by the bhumi pednekar lost 30 kilos

फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का ये लुक देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। दरअसल, फिल्म में ओवरवेट दिखने वाली भूमि किसी एंगल से हीरोइन नहीं लगती थीं।

‘दम लगा के हइशा’ में भूमि का ओवरवेट फिज़ीक उनके कैरेक्टर की मजबूरी थी। वैसे, इस फ़िल्म के बाद भूमि ने वज़न को काफी कंट्रोल किया है। यही वजह है कि उनका लेटेस्ट अवतार किसी जीरो फिगर हीरोइन से कम नहीं है। भूमि ने अपने कुछ लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिनमें वो काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली भूमि ने अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट’ के लिए अपना वजन 30 किलो तक कम किया  है। भूमि ने बताया कि फिट होने के लिए वो स्ट्रिक्ट डाइट ले रहीं हैं। रिफाइंड सुगर, सेचुरेटेड फैट्स, गेहूं और चीज जैसी चीजों से काफी दूर कर लिया है। वो नट्स, बाजरा, ब्राउन राइस और प्रोटीन युक्त फूड खा रही हैं।

‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’
बता दें कि भूमि पेडनेकर इन दिनों मथुरा में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी दिखाई देंगे।

हाल ही में दोनों ने सेट से शूटिंग के दौरान एक सेल्फी क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो किसी टॉयलेट के बाहर ली गई है। स्वच्छ भारत अभियान पर बेस्ड और नीरज पांडे के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म 2 जून, 2017 में रिलीज होगी।