Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक बार फिर साथ! - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक बार फिर साथ!

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक बार फिर साथ!

0
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक बार फिर साथ!
film with Aishwarya rai is still in talks : Abhishek Bachchan
film with Aishwarya rai is still in talks : Abhishek Bachchan
film with Aishwarya rai is still in talks : Abhishek Bachchan

मुंबई। बॉलीवुड गलियारे में बॉलीवुड के मशहूर दंपति अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय के एक बार फिर साथ में फिल्म करने की चर्चा जोरों पर है, लेकिन अभिनेता का कहना है कि फिल्म में काम करने को लेकर अभी भी बातचीत चल रही है। कथित तौर पर जानकारी सामने आई है कि दोनों को अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गुलाब जामुन’ के लिए चुना गया है।

अभिषेक ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप नहीं कर रहे हैं। इसमें नया निर्देशक होगा और अनुराग कश्यप इसका निर्माण करेंगे। हम अभी भी इस बारे में अनुराग के साथ बातचीत कर रहे हैं और फिलहाल हम इस बारे में कोई घोषणा नहीं कर सकते क्योंकि मेरा मानना है कि घोषणा करने के लिए निर्माता ही सही शख्स है।

बॉलीवुड की आने वाली फिल्मों के बारे जानने के लिए क्लीक करें
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें

अभिषेक ने रविवार को फिल्म ‘बॉर्डर’ की रिलीज के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित से इतर संवाददाताओं से इस पर बात की।

फिल्म ‘बॉर्डर’ का निर्देशन जे.पी. दत्ता ने किया था, जिन्होंने अभिषेक की पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ का भी निर्देशन किया था।

मस्तीभरे वीडियो देखने के लिए यहां क्लीक करें
लाइफस्टाइल की मस्त खबरें, क्लीक करें और पढें

दत्ता के साथ अपने समीकरण के बारे में अभिषेक ने कहा कि वह जे.पी. दत्ता की बदौलत यहां अभिनेता के रूप में मौजूद हैं।

‘बॉर्डर’ के बारे में अभिषेक ने कहा कि यह एक फिल्म से बढ़कर है। यह भारत के बारे में देशभक्ति की भावना जगाता है।

रीमेक और सीक्वल फिल्में बानने के बढ़ते चलन के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा कि आजकल अधिकांश निर्माता मार्केटिंग रणनीति के तहत ऐसा करते हैं और यह फिल्मों के लिए भी अच्छा है।